बुधवार, 23 अप्रैल 2025

लखनऊ : पत्नी से प्रताड़ित युवक ने फांसी लगाकर किया सुसाइड,केस दर्ज।।|Lucknow : A young man harassed by his wife committed suicide by hanging himself, case registered.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
पत्नी से प्रताड़ित युवक ने फांसी लगाकर किया सुसाइड,केस दर्ज।।
◆ मृतक के मां की शिकायत पर पत्नी सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आलमबाग क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने घर में फांसी का फंदा लगा आत्महत्या करने के मामले में मृतक की माँ ने बेटे के अंतिम के बाद मृतक की पत्नी समेत उसके दो दोस्तों के खिलाफ मानसिक रूप से प्रताड़ित और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराया है।
विस्तार :
इस्पेक्टर सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित मवैया निवासिनी जानकी देवी पत्नी स्व पूरन चंद्र के अनुसार दो वर्ष पूर्व उसके पुत्र अभिमन्यु लोधी ने हिंदु रीति रिवाज से मंदिर में आरती उर्फ प्रीती से विवाह किया था ।आरोप है कि उसके बेटे दो लाख रुपये ऑटो खरीदने के लिए घर में रखे थे जिसे पत्नी आरती  
लेकर फरार हो गई थी और पुनः पांच लाख रूपये देने का दबाव उसके बेटे पर बनाने के साथ विष्णु कुमार राठौर उर्फ मंगरू पुत्र स्व रामआसरे निवासी नेहरू नगर और राजकुमार निवासी अज्ञात संग मिलकर बेटे अभिमन्यु लोधी पर एक हफ्ते से लगातार मोबाईल पर मैसेज भेज पांच लाख रुपये की मांग कर मानसिक रूप से दबाव बना रहे थे और पैसे न देने पर झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी दे रहे थे। जिससे तंग आकर उसके बेटे ने बीते 12 अप्रैल की रात्रि में अपने घर में लगे पंखे से हुक के सहारे फांसी लगा आत्महत्या कर लिया था। मृतक के माँ की शिकायत पर आलमबाग पुलिस ने पत्नी समेत उसके दो दोस्तों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।