रविवार, 27 अप्रैल 2025

लखनऊ : सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत।||Lucknow: A young man injured in a road accident died during treatment.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत।।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में अपने मामा के घर जनपद देवरिया दे आए युवक को लगभग दो सप्ताह पूर्व बुलेट बाइक सवार युवक टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया । गंभीर रूप से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान ट्रामा में मौत गई मृतक के अंतिम संस्कार के बाद बाइक नम्बर के आधार पर मृतक के मामा ने थाने मे तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराया है। विस्तार :
जानकारी के अनुसार आशियाना क्षेत्र के कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी हिन्द नगर में रहने वाले महन्थ प्रसाद कुशवाहा की माने तो जनपद देवरिया का रहने वाला उनका भांजा रवि भूषण मौर्या पुत्र लाल चन्द्र मौर्या उनके घर आया हुआ था । बीते 15 अप्रैल की शाम करीब 7 बजे भांजा रवि भूषण घर से टहलने निकला था इसी बीच विश्वनाथ एकेडमी के निकट तेज रफ्तार बुलेट बाइक संख्या यूपी 32 क्यूजे 4466 का चालक टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया । हादसे में उनका भांजा गंभीर रूप से चोटिल हो गया था । राहगीरों व स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुँचाया, जहाँ घायल की गंभीर हालत देख उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया । अस्पताल पहुंचे घायल को ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । मृतक के अंतिम संस्कार के उपरांत मृतक के मामा ने स्थानीय आशियाना थाने में वाहन संख्या के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराया है