लखनऊ :
तिलक समारोह मे अवैध पिस्टल से हर्ष फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार।।
दो टूक : लखनऊ के थाना बिजनौर इलाके के अनूप खेड़ा मे तिलक समारोह मे अवैध पिस्टल से हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक गोली लगने से घायल हो जाने के मामले में पुलिस टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 0.32 बोर का एक अवैध देशी पिस्टल मय मैगजीन व खोखा कारतूस बरामद किया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार थाना बिजनौर क्षेत्र अनुप खेड़ा तिलक समारोह मे हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक घायल होने की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि राजकुमार यादव पुत्र स्व० दुर्गादीन निवासी अनूप खेड़ा थाना बिजनौर लखनऊ के पुत्र आकाश का तिलक चढ़ रहा था। लड़की पक्ष ग्राम चुन्नूखेड़ा थाना पारा लखनऊ से तिलक लेकर आए हुए थे ।
तिलक चढ़ रहा था कि इसी दौरान शत्रोहन यादव पुत्र हरीयादव नि० ग्राम चुन्नुखेडा थाना पारा लखनऊ द्वारा नाजायज देसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग की गयी है। जिसमें लड़की पक्ष का अमित यादव उम्र करीब 26 वर्ष पुत्र स्व० महेश यादव नि० चुन्नूखेड़ा थाना पारा लखनऊ गम्भीर रूप से घायल हो गया है। जिसका ईलाज लोकबन्धु अस्पताल में चल रहा है। घायल के द्वारा थाना बिजनौर में तहरीर देकर चुन्नू खेड़ा निवासी शत्रोहन यादव और बबलू यादव के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया गया।
पुलिस जांच पड़ताल के दौरान स्थानीय थाना क्षेत्र अलीनगर खुर्द अण्डरपास के पास से शत्रोहन यादव उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के पास से 01 अदद घटना में प्रयुक्त 32 बोर देशी देशी पिस्टल अवैध मय एक कारतूस व खोखा कारतूस के बरामद किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को नियमानुसार थाने पर लाकर दाखिल कर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।