लखनऊ :
तेलीबाग मे पहलगाम हमले के विरोध मे निकाला कैंडल मार्च जताया विरोध।
दो टूक : लखनऊ के तेलीबाग सेनानी विहार कालोनी वासियों ने पहलगाम में निर्मम हत्याकाण्ड में शहीद हुए बन्धुओं के प्रति कैण्डल मार्च कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
विस्तार :
रविवार की शाम लखनऊ के सेनानी विहार रेजिडेन्टस वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधा में श्री नर्मदेश्वर महादेव मंन्दिर प्रांगण में एक शोक सभा का आयोजन शाम 07:00 बजे किया गया। उपस्थित समस्त कालोनी वासियों ने पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा की गई निर्मम हत्याकाण्ड के विरूध घोर आक्रोश व्यक्त किया और दो मिनट मौन रखकर शहीदों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की उक्त के उपरान्त कैण्डल मार्च भी निकाला गया जिसमें डा० प्रियंका मौर्या (सदस्य महिला आयोग, उ०प्र०), श्री हिमांशू अम्बेडर, पाषर्द (शारदा वार्ड प्रथम), श्री रमा शंकर सिंह, श्री उमा शंकर सिंह, श्री बलराम सिंह चौहान, श्री सुधेश कान्त दीक्षित, श्री कमलेश राय, श्री वाशुदेव पाण्डेय, श्री एल०बी० ठाकुर और समस्त कालोनी वासियों ने भाग लिया। कैण्डल मार्च में लोगो ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे मलासे हुए तख्तियों को लहराया और पाकिस्तान के पुतले को भी फूका।