लखनऊ :
बुजुर्ग महिला से चेन स्नैचिंग करने वाले शातिर युवक गिरफ्तार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र में बीते 3 अप्रैल को घर के सामने वृद्ध महिला से चेन स्नैचिंग करने वाले दो बदमाशों को आशियाना पुलिस शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।
विस्तार :
इस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि एलडीए कॉलोनी सेक्टर आई में शाम समय वृद्ध महिला से चेन स्नैचिंग मामले में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास घटना में प्रयुक्त स्कूटी और एक चेन बरामद हुआ है पुलिस पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपना परिचय दीप अवस्थी पुत्र त्रिवेणी शंकर अवस्थी सेक्टर डी-1 एलडीए कॉलोनी निवासी व दूसरे ने आयुष पाल पुत्र विरेन्द्र पाल ग्राम महमदपुर ब्लॉक सोहरामऊ थाना पुरवां जनपद उन्नाव निवासी के रूप में दिया है। बरामदगी के आधार पर थाने में दर्ज मुकदमे के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।