शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025

लखनऊ :जहरखुरानी करने वाला शातिर युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल।||Lucknow:A cunning youth who used to consume poison was arrested and sent to jail.||

शेयर करें:
लखनऊ :
जहरखुरानी करने वाला शातिर युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल।।
दो टूक : लखनऊ के थाना नाका हिण्डोला पुलिस टीम ने शराब में नशीली दवा मिलाकर, लूटपाट करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर,उसके पास से कब्जे से नशीली दवायें बरामद किया है।
विस्तार
पुलिस के मुताबिक लखनऊ के इन्दिरा नगर क्षेत्र हरिहर नगर निवासी नितिन त्रिपाठी ने 
थाना नाका मे तहरीर देते हुए मु0अ0सं0-49/2025, धारा 103 (1) बीएनएस मुकदमा पंजीकृत कराया। 
इनके आरोप है कि हमारे पिता राजीव को
आरोपी राजीव उर्फ राजन उर्फ छोटू ने शराब मे नशीली दवा मिलाकर रात्रि मे शराब पिलाकर सारा समान छीनलिया।
जहरीली शराब पीने से  प्रार्थी के पिता की कोमा मे जाने से मौत ही गई थी।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी राजीव उर्फ राजन उर्फ छोटू को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक-03.04.2025 को दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन के नीचे से गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में नशीली दवाइयां बरामद किया।
पुलिस पूछताछ मे आरोपी ने बताया गया कि रात मे चारबाग व आसपास के क्षेत्र मे आने जाने वाले राहगीरों को बातचीत मे दोस्ती करके शराब पीने का ऑफर देकर चुपके से नशीली दवा मिलाकर दे देता है, राहगीरो के अचेत होने पर उनका सामान लेकर फरार हो जाता है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
 राजीव उर्फ राजन उर्फ छोटू पुत्र स्व० राम औतार, लखनऊ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
थाना नाका हिण्डोला प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र त्रिपाठी ,उ0नि0 छत्रजीत सिंह, उ0नि0 कुलदीप सिंह,सिपाही अनूप सिंह, आशोक सिंह।