शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025

लखनऊ :बेकाबू टेलर ने सड़क किनारे खड़े कन्टेनर मे मारी टक्कर,दो की मौत,चालक घायल।||Lucknow:An uncontrolled trailer hit a container parked on the roadside, two dead, driver injured.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बेकाबू टेलर ने सड़क किनारे खड़े कन्टेनर मे मारी टक्कर,दो की मौत,चालक घायल।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बीकेटी इलाके मे लखनऊ-सीतापुर हाईवे पर शुक्रवार को बेकाबू कन्टेनर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा कर खाईं मे पलट गया। इसके चपेट मे आए दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। आनन फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू अपरेशन शुरु किया।
विस्तार
जानकारी के अनुसार थाना बीकेटी इलाके के रामपुर बेहडा गांव के पास लखनऊ सीतापुर मुख्यमार्ग पर शुक्रवार शाम एक बेकाबू कन्टेनर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा कर पलट गया और पास से गुजर रहे दो मजदूरों को कन्टेनर के नीचे आने से दबकर मौत हो गयी। वहीं, ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना से मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गयी। आनन फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। आनन फानन में रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायल ट्रक ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब 16.30 बजे थाना बीकेटी इलाके के घैला चक्की के पास हाईवे पर सड़क किनारे खडे वाहन संख्या UP 44 H 2323 में वाहन संख्या HR 69 F 6859 ने जोरदार टक्कर मारते हुए पलट गया। जिसकी चपेट मे आए दो व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई  इस हादसे में मृतकों की पहचान लखीमपुर खीरी के रहने वाले नैमिष और माल थाना क्षेत्र के रहने वाले विपिन रावत के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, जिस कंटेनर से ये हादसा हुआ, उसमें बोरिंग मशीन और पाइप लदे हुए थे। ट्रक का चालक बालकराम दूर खड़ा होने के कारण बच गया। सूचना मिलते ही बीकेटी थाना पुलिस और फायर कंट्रोल की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। मौके से ट्रक को किनारे लगवाया जा रहा है।
सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर घायल ड्राइवर को सौ सैय्या हॉस्पिटल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। तथा मृतकों उपरोक्त का पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है। परिजनों को सूचना दे दी गयी है, मौके पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी। मौके पर शांति व्यवस्था है।