लखनऊ :
कारीगरों ने दुकानदार पर किया जानलेवा हमला,ट्रामा सेंटर में भर्ती।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र पंडित खेड़ा में स्थित फेब्रीकेटर दुकानदार को उसके ही कारीगरों ने झगड़े के दौरान ईट पत्थर से हमला कर लहूलुहान कर दिया । पड़ोसी व्यापारियों ने घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया । घायल कारोंबारी की गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, जहां बेहोशी हालत में घायल का इलाज चल रहा है । घायल कारोबारी के चाचा ने मामले की लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस को दी ।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार पारा थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रेमचन्द्र के अनुसार उनका भतीजा अमरीश पुत्र राधेश्याम कृष्णानगर थाना क्षेत्र के पंडित खेड़ा में फैब्रिकेटर की दुकान संचालित करता है । अमरीश की दुकान पर जनपद लखीमपुर खीरी के थाना बेहजम का रहने वाला फैशल समेत एक अन्य कारीगर काम करता था । बीते 23 अप्रैल की दोपहर किसी बात को लेकर दोनों कारीगरों और उनके भतीजे से कहासुनी हो गई । इसी दौरान दोनों कारीगरों समेत एक अन्य युवक ने उनके भतीजे पर ईट-गुम्मो से हमला कर लहूलुहान कर दिया । आरोपियों के हमले से उनका घायल भतीजा अमरीश मौके पर ही बेहोश हो गया । पड़ोसी दुकानदारों ने अमरीश को बेहोशी हालत में इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुँचाया । घायल की गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, जहाँ घायल का बेहोशी हालत में इलाज चल रहा है । पीड़ित घायल के चाचा की शिकायत पर स्थानीय कृष्णानगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।