बुधवार, 23 अप्रैल 2025

लखनऊ :उतरेठिया में पहलगाम हमले के विरोध में कैंडल मार्च, व्यापारियों ने दी श्रद्धांजलि।||Lucknow:Candle march in Uttarethia against Pahalgam attack, traders paid tribute.||

शेयर करें:
लखनऊ :
उतरेठिया में पहलगाम हमले के विरोध में कैंडल मार्च, व्यापारियों ने दी श्रद्धांजलि।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के उतरठिया मे बुधवार की शाम अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की टीम ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च व्यापार मंडल कार्यालय ललित इलेक्ट्रिकल से शुरू होकर शहीद पथ होते हुए डेंटल चौराहे तक गया। इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
विस्तार :
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उतरठिया के व्यापारियों बुधवार को कैंडल मार्च निकाल कर पहलगाम में आतंकी हमले
मे अपनो को खोने वालो को श्रद्धांजलि अर्पित कर घटना की निंदा करते भारी आक्रोश जताया।ब्यापारियों का कहना है कि अब समय आ गया है जब आतंकवादियों को उनके ही अंदाज़ में जवाब दिया जाए। एक व्यापारी ने कहा, "अब बहुत हो गया... कब तक हम यूं ही अपने लोगों को खोते रहेंगे।"
इस मार्च में उतरेठिया उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ललित सक्सेना, महिला अध्यक्ष बिनु मिश्रा, वरिष्ठ महामंत्री श्याम साहू, महामंत्री चंदन गुप्ता, सचिव महताब खान, उपाध्यक्ष बृजपाल सिंह व चंद्रसेन यादव, संगठन मंत्री पिंटू कश्यप, दिगंबर बड़वाल, मीडिया प्रभारी विजय श्रीवास्तव, आरके मिश्रा, विधि सलाहकार प्रदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में व्यापारी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
कैंडल मार्च के दौरान थाना पीजीआई इंचार्ज धीरेंद्र सिंह एवं एल्डेको चौकी इंचार्ज सुनील गुप्ता अपनी टीम के साथ मौजूद रहे और व्यवस्था संभाली।