लखनऊ :
कर्ज देने के लिए के बैंक से निकाली नगदी,घर पहुचने से पहले हो गए चोरी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के मोहनलाल गंज मे स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से आगंनबाड़ी कार्यकत्री ने पैसे निकालने के बाद घर के लिए निकली घर पहुचने से पहले महिला के पर्स से नगदी चोरी हो गई। कर्ज देने के लिए पैसा निकाला था। घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस घटना की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना नगराम क्षेत्र के पतौना मजरा देवीखेड़ा गांव निवासी आगंनबाड़ी कार्यकत्री चंद्रावती के बैग से 20 हजार रुपए की चोरी हो गई। यह घटना सोमवार को मोहनलालगंज कस्बे में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकालने के बाद हुई। चंद्रावती ने बताया कि सुबह करीब दस बजे उन्होंने बैंक से 44 हजार रुपए निकाले थे और इसे अपने बैग में रखकर 11 बजे के करीब आटो से घर जाने के लिए निकली। जब वह करीब 12:30 बजे घर पहुंची, तो बैग की चैन खुली थी और उसके अंदर रखे 20 हजार रुपए की एक गड्डी गायब थी। पीड़िता ने तुरंत अपने बेटे के साथ बैंक पहुंचकर मामले की जानकारी दी और मोहनलालगंज पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की, लेकिन बैंक के सीसीटीवी कैमरे खराब मिले। अब पुलिस ने बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों और आटो में यात्रा करने वाली सवारियों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।
पीड़िता ने बताया कि उसने अपनी बेटी सविता के इलाज के लिए कर्ज लिया था और उस कर्ज को चुकाने के लिए ही 44 हजार रुपए निकाले थे लेकिन उससे पहले ही 20 हजार रुपए चोरी हो गए।
वहीं पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।