लखनऊ :
लोकबंधु लैब इंचार्ज पर कर्मचारी ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी में स्थित लोकबंधु संयुक्त चिकित्सालय में कार्यरत एक आउटसोर्स लैब टेक्नीशियन ने लैब इंचार्ज पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और अवैध रूप से दस हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है | पीड़ित कर्मचारी ने गुरुवार को अस्पताल निदेशक व चिकित्सा प्रमुख से लिखित मामले की शिकायत की है | लोकबंधु अस्पताल में पीओसीटी द्वारा लैब टेक्नीशियन पद पर कार्यरत आशू अवस्थी का आरोप है कि लैब इंचार्ज पवन वर्मा विगत कई माह से उससे दस हजार रुपये की मांग कर रहे है और पैसा न देने की सूरत में उसे नौकरी से निकाल देने की धमकी दे रहे है और उसे कार्य करने नहीं दे रहे है यहाँ तक उसकी अक्टूबर माह का सेलरी भी नहीं दिए | लैब इंचार्ज की प्रताड़ना से आजिज आकर पीड़ित कर्मचारी गुरुवार अस्पताल निदेशक को मामले से अवगत कराते हुए लैब इंचार्ज के खिलाफ लिखित शिकायत की है | मुख्य चिकित्साधिकारी लोकबंधु डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि मामले की शिकायत निदेशक के पास आया जाँच उपरांत विधिक कार्यवाही की जाएगी |