शनिवार, 12 अप्रैल 2025

लखनऊ :बमबाजी कर इलाके मे दहशतगर्दी फैलाने वाले चार शातिर युवक गिरफ्तार।।Lucknow:Four vicious youths who spread terror in the area by bombing have been arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बमबाजी कर इलाके मे दहशतगर्दी फैलाने वाले चार शातिर युवक गिरफ्तार।।
◆ गुण्डाटैक्स देने का दुकानदार ने किया विरोध तो कर दी बमबाजी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना चिनहट पुलिस टीम ने इलाके मे बमबाजी कर दहशतगर्दी फैला कर अवैध वसूली करने वाले चार शातिर युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक दर्जन देशी बम और नगदी बरामद किया। गिरफ्तार शातिर के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार थाना चिनहट क्षेत्र मलौहर मे दुकानदार से अवैध तरीके से गुण्डाटैक्स वसूली करने वालो का विरोध करने पर बदमशो ने महिला दुकानदार के साथ गाली गलौज व मारपीट कर बम फेककर जानलेवा हमला करने वाले नामजद शातिर चार बमबाजों 1- गगन सिंह उर्फ उदित नरायन सिंह 02. सुमित मौर्या 03. आदित्य त्रिपाठी 04. ऋषभ ठाकुर 
को पुलिस ने गिरफ्तार कर कब्जे से एक दर्जन देसी बम और वसूली की नगदी बरामद किया है। स्थानीय थाने दर्ज मामले मे आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। और फरार चल अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
◆बताते चले कि - थाना गुडम्बा क्षेत्र आधार खेड़ा की रहने वाली अंकुरिता शर्मा चिनहट क्षेत्र मलौहर एमटी यूनिवर्सिटी के पास" रुह बाबा डाटकाम के नाम से फास्ट फूड व काफी और चाय की दुकान है। इन्होने थाना चिनहट मे 11 अप्रैल को तहरीर देते हुए एफआईआर दर्ज कराया था।
इनका आरोप है कि मेरी व आस-पास के दुकान हर हप्ते रंगदारी व गुण्डा टैक्स की वसूली करने के लिए अमृतांशु तिवारी 2. कुणाल वर्मा 3. सुमित मौर्या 4. आदित्य त्रिपाठी अपने साथियों के साथआते है और हम सभी दुकानदारो को धमकाते रहते है कि हम लोग यहां के बदमाश है और तुम लोग हम लोगो द्वारा जो हर हप्ते वसूली की जाती है नही दोगी तो तुम लोगो को जान से हाथ धोना पड़ेगा यहां एमिटी यूनिवर्सिटी के सामने तुम लोग दुकान नही चला पाओगे। मैं और मेरे आस पास के दुकानदार डरकर उन लोगो को रंगदारी देते थे।
बीते 10.04.2025 को समय रात लगभग 8 बजे के आसपास मेरी दुकान पर अमृतांशु तिवारी साथियो के साथ लाठी डण्डा असलहा व बम लेकर आये और आस पास की दुकानो से धमकाते हुए रंगदारी और गुण्डा टैक्स वसूली करते हुए मेरी दुकान पर पहुंचे और बोले कि पूरे महीने का गुण्डा टैक्स एक बार मे ही आज दो नही दोगी तो जान से मार देंगे। मैने बोली कि दुकान पर इतनी कमाई नही होती मैं हाथ जोडकर उनसे अनुनय विनय करने लगी इतने में सभी ने मां बहन की गाली देते हुए बोले कि आज तुम हम लोगो को 50 हजार रुपये दो नही तो आज हम लोग तुमको जान से मार देंगे जब तुम नही रहोगी तो दुकान कौन चलाएगा। इतने में आस पास के दुकानदार व राहगीर रुककर उन लोगो द्वारा किये जा रहे गाली गलौज सुनकर रूक गये और विरोध करने लगे इतने मे अमृतांशु तिवारी और उनके साथियो ने जान से मारने की नियत से दुकान के बाहर से बम फेकना चालू कर दिया। उन लोगो द्वारा बम फेकने के बाद ही बम फटने लगा। बम फटते ही से ही वहां पर अफरा तफरी मच गयी। विवाद देखने वाले राहगीर भागने लगे तथा आस पास के दुकानदार बम फटता देखकर अपनी जान बचाकर अपनी दुकान का सटर बन्द कर तथा ठेला खुमचा वाले अपनी दुकान छोडकर वहां से भागने लगे अफरा तफरी मच गयी। एमिटी यूनिवर्सिटी के सामने की रोड पर डर व आतंक की वजह से गाडियो आवागमन बन्द हो गया तथा राहगीर जो जिधर से आ रहा था उधर ही अपनी जान बचाकर वापस भागने लगे। और महिला दुकानदार अपने कर्मचारी के साथ वहां से भाग कर जान बचाई।