बुधवार, 23 अप्रैल 2025

लखनऊ :आग लगने से तेज धमाकों संग ब्लास्ट हुए गैस सिलेंडर,इलाके मे दहशत।||Lucknow:Gas cylinders blasted with loud explosions due to fire, panic in the area.||

शेयर करें:
लखनऊ :
आग लगने से तेज धमाकों संग ब्लास्ट हुए गैस सिलेंडर,इलाके मे दहशत।।
आग का तांडव,झोपड़ियां जलकर ख़ाक,
15 दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू ।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना
कृष्णा नगर क्षेत्र भोला खेड़ा ओशो नगर में बुधवार तड़के समय बिजली के खम्भे से निकली चिंगारी से आग लग गई, इस आग ने दर्जनों झोपड़ियों को अपना ग्रास बना लिया और झोपड़ियों में रहने वालो की पुरी गृहस्थी जलकर राख हो गई, चारो तरफ आहाकार मच गया झोपड़ियों में सो रहे परिवार अपने बच्चो को बचाते हुए निकल कर अपनी जान बचा इधऱ उधर भागने लगे, गैस सिलेंडरों की धमाके से पुरा इलाका दहल उठा | सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दमकल कर्मियों संग बचाव कार्य में जुट गई, एक दर्जन से भी ज्यादा दमकल की गाड़ियों ने करीब सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद प्रातः 9 बजे आग पर पुर्ण रुप से काबू पाने में सफल हुई।
विस्तार
लखनऊ के कृष्णा नगर के भोला खेड़ा ओशो नगर में राम बाबू के करीब चार बीघे की खाली प्लाट में कई वर्षो से दर्जनों की संख्या में असमिया झोपड़ पट्टी डाल परिवार संग रहते है और कूड़ा-कबाड़ बीनने का कार्य करते है | मंगलवार रात झोपड़ियों में परिवार सो रहे थे अचानक बिजली के खम्भे से निकली चिंगारी खुले मैदान में रखे कूड़े के ढेर पर गिरी और आग का रूप ले लिया आग इतनी विकराल थी कि झोपड़ियों को भी अपनी जद में ले लिया झोपडी में सो रहे परिवार चीख पुकार मचा अपनी झोपड़ियां छोड़ भागने लगे आग धूं- धूं कर विकराल रूप लेती ही जा रही थी झोपड़ियों में रखे गैस सिलेंडर तेज धमाकों संग फटने लगे| गैस सिलेंडर की धमाकों से पुरा इलाका दहल उठा | भीषण आग की सूचना पर पहुंची आलमबाग , सरोजनीनगर, पीजीआई, हजरतगंज समेत अन्य फायर स्टेशनों की 15 दमकल की गाड़ियों ने रात्रि 2 बजे से शुरू की गई आग बुझाने की कार्यवाही में सुबह करीब 9 बजे जाकर सफलता पाई और आग पर काबू पाया | इस आग ने प्लाट से सटे दो मकान हरिराम वशिष्ट व पंकज सिंह के मकानों को भी अपने जद में ले लिया और मकान में लगे टाइल्स , बाहर रखे सामान, फ्रिज आदि घरेलु सामानो को नष्ट कर दिया जिससे लाखो का नुकसान हो गया इसके अलावा कबाड़ी ठेकेदार अंशु बजाज की बाइक और कमाल अली की स्कूटी जलकर राख हो गई।
◆अग्निकांड में दर्जनों परिवारों की गृहस्थी हुई तबाह।
कृष्णा नगर के ओशो नगर में राम बाबू के प्लाट को चार ठेकेदार ख़ुशी राम शाहु , संजीव गुप्ता, अंशु बजाज और सुभाष गुप्ता ने किराये पर लेकर असंख्य संख्या में असमियों को बसा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन और कबाड़ी का कार्य करवाते है और कबाड़ ढेर झोपड़ियों के बाहर ही एकत्र रखते है | ठेकेदार संजीव गुप्ता के अनुसार 36 झोपड़ियों में 81 लोग रहते है आग से सारी झोपड़ियां जल गई और तीन दर्जन परिवारों का गृहस्थी तबाह हो गए करीब दस लाख के ऊपर का ही नुकसान हुआ है |
कबाड़ मे लगी आग ने मचाई तबाही।
कृष्णा नगर के ओशो नगर में चार ठेकेदार बिना पंजीकृत  कबाड़ की कम्पनिया खोल असंख्य संख्या में असमियों को झुग्गी झोपड़ी डाल बसा रखे है और करीब सत्रह वर्षो से कारोबार कर रहे है भारी मात्रा में कबाड़ एकत्र कर खुले मैदान में ही पहाड़ जैसा ढेर लगा रखे है जिसमे भारी मात्रा में प्लास्टिक कबाड़ का पहाड़ बना रखा है जिस कारण आग ने इतना विकराल रूप लिया |
राख में अपनी उजड़ी गृहस्थी के सामानो को तलाशते दिखे।
ओशो नगर में रात्रि 2 बजे लगी आग को सात घंटे बाद सुबह 9 बजे दमकल की टीम ने काबू पाया फिर भी धुंओ के बीच आग की लपटे उठती रही | आग पर काबू होते ही परिवारीजन जली झोपड़ियों के बीच अपनी उजड़ी गृहस्थी को तलाशते नजर आये।