लखनऊ :
मोमबत्ती जलाकर पहलगाम के मृतक पर्यटकों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के हजरतगंज मे शनिवार को भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद संगठन द्वारा पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि देकर शोक सभा का आयोजन किया और आतंकवाद एवं पाकिस्तान मुर्दावाद का नारा लगाया।।।
विस्तार:
लखनऊ के हजरतगंज स्थित गाँधी प्रतिमा पर भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद संगठन ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की याद में श्रद्धांजलि व शोक सभा का आयोजन किया कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में पत्रकारों ,अधिवक्ताओं ,आरटीआई एक्टिविस्टों, सहित समाज सेवियों ने शिरकत की और मृतकों को नम आँखों से श्रद्धांजलि दी भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा यह हमला भारत की एकता ,शांति और इंसानियत पर सीधा प्रहार हैं ,उन्होंने जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की माँग की साथ ही आतंकियों को कड़ी सजा देने की माँग की ,देश विरोधी ताकतों को करारा जवाब संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की यह हमला देश वासियों को याद रहेगा खून का बदला खून होना चाहिए उन्होंने मामले की निष्पक्ष जाँच की माँग की पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश विरोधी ताकतों को करारा जवाब देना का समय आ गया हैं श्रद्धांजलि सभा मे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तनवीर अहमद सिद्दीकी ,उत्तर प्रदेश प्रभारी एल एम यादव ,प्रदेश सचिव एस के द्विवेदी, संयुक्त सचिव मोहम्मद शकील ,विशेष कार्याधिकारी एम एल त्रिपाठी ,संयुक्त सचिव बन्सी शुक्ला , मण्डल सँयुक्त सचिव सुरेन्द्र कुमार प्रजापती ,जिला उपाध्यक्ष रत्नेश यादव, जिला सचिव राहुल सैनी ,सदस्य हरप्रीत सिंह ,सहित सैकड़ों की सांख्य में भारतवासियों ने मोमबत्ती जला कर मृतको को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई ।