शनिवार, 26 अप्रैल 2025

लखनऊ :शादी समारोह से लौट रहे युवक पर लाठी डंडो से हमला कर हुए फरार हुए मनबढ़।||Lucknow:Hooligans attacked a youth returning from a wedding ceremony with sticks and fled.||

शेयर करें:
लखनऊ :
शादी समारोह से लौट रहे युवक पर लाठी डंडो से हमला कर हुए फरार हुए मनबढ़।
दो टूक : लखनऊ के थाना मानक नगर क्षेत्र के आरडीएसओ कॉलोनी कॉपरेटिव के पास बुधवार रात्रि पूर्व से घात लगाए दर्जन भर दबंगो ने शादी समारोह से लौट रहे दो युवको पर लाठी डंडो से हमला कर घायल करते हुए धमकी दे फरार हो गए। पीड़ित ने स्थानीय थाना मानक नगर पहुँच नामजद शिकायत की है।
विस्तार :
मानक नगर थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि आरडीएसओ कॉलोनी अधिकारी आवास में रहने वाला सिद्धार्थ कुमार पुत्र स्व बृजनन्दन प्रसाद के अनुसार वह बीते 23 अप्रैल की रात्रि करीब 11 बजे अपने मित्र के साथ कनौसी शादी समारोह से अपने आवास वापस लौट रहा था कि आरडीएसओ कॉपरेटिव बाजार के पास पारा निवासी अभिषेक रावत,शेरू रावत, शिवम, सूरज यादव, प्रियांशु यादव,आदर्श, रितिक रावत अपने पांच अज्ञात साथियो के साथ लाठी डण्डों हमला कर दिए जिससे दोनों दोस्त घायल हो गए हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए जिसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी पीड़ित की शिकायत पर मानक नगर पुलिस सात नामजद समेत पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है।