लखनऊ :
पति ने चाकू से पत्नी पर किया जानलेवा हमला,केस दर्ज।।।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र में शनिवार सुबह अपने घर पहुंची विवाहिता को उसके पति ने अपने दर्जनों महिला मित्रो संग मिलकर पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया चोटिल पत्नी ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण करा पीड़िता की तहरीर पर पति समेत महिला मित्रो के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
विस्तार :
कृष्णानगर थाना क्षेत्र के सिंधु नगर में रहने वाली माधुरी यादव पत्नी मधुकर यादव की माने तो शनिवार सुबह वह अपने घर पहुंची तो उनके नौकर ने घर की चाभी देने से मना कर दिया । इसी दौरान उसका पति मधुकर यादव सोनम पांडेय, लक्ष्मी दीक्षित उर्फ प्रिया समेत लगभग एक दर्जन अज्ञात लड़कियों संग मकान पर आ गया । मकान पर आते ही लक्ष्मी दीक्षित उर्फ प्रिया समेत कई अन्य लड़किया विवाहिता को मारने पीटने लगी व सोनम पांडेय ने चाकू से वार कर दिया । खुद के बचाए में पीड़िता को कई चोटें आई । पीड़िता ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी । सूचना पर पहुंची स्थानीय कृष्णानगर पुलिस ने चोटिल महिला का मेडिकल परीक्षण करा आरोपित पति समेत उसके महिला मित्रो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी है ।