लखनऊ :
राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में खिताब हासिल कर बढ़ाया लखनऊ का मान।।
लखनऊ पहुंची प्रीती का लोगों ने किया जोरदार स्वागत।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर में रहने वाली गृहणी ने बीती 28 मार्च को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता "वीजी मिस एंड मिसेज इंडिया 2025" ने पहली बार प्रतियोगिता में प्रतिभागी बन दूसरा स्थान प्राप्त किया । सौन्दर्य प्रतियोगिता में ख़िताब हासिल कर प्रीति गुप्ता ने लखनऊ व महिलाओं का मान को बढ़ाया । शनिवार देर रात लखनऊ पहुंची प्रीती गुप्ता का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया ।
प्रीती गुप्ता ने कहा महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहीं हैं । गृहणी घरेलू कामों और घर संभालने के साथ साथ अन्य क्षेत्र और दिशा में पूरे जोश और उत्साह के साथ प्रतिभाग कर रही हैं । प्रीति ने बताया कि उनके सुखद वैवाहिक व गृहस्थ जीवन के 17 साल हो चुके हैं । दो किशोर बेटों और गृहस्थ जीवन के व्यस्ततम समय में इस प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें देश भर से आई 36 महिला प्रतिभागियों ने रैम्प पर वॉक कर दूसरा स्थान प्राप्त कर खिताब अपने नाम किया । उन्होंने कहा इस प्रतियोगिता उनकी इस सफलता के पीछे उनके परिवार, पति और बेटों का हांथ है । उन्होंने कहा कि खिताब मैं लखनऊ की महिलाओं को समर्पित करती हूं ।