बुधवार, 2 अप्रैल 2025

लखनऊ:अधिकारी जन प्रतिनिधि की बात नही सुनते,मै सी एम का विरोधी नही : नंदकिशोर गुर्जर।||Lucknow:Officials do not listen to public representatives, I am not against the CM: Nandkishore Gurjar.||

शेयर करें:
लखनऊ:
अधिकारी जन प्रतिनिधि की बात नही सुनते,मै सी एम का विरोधी नही : नंदकिशोर गुर्जर।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के प्रेस क्लब मे मंगलवार को गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से विधायक नंद किशोर गुर्जर ने
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर मुखर होकर आवाज उठाई है। और नंद किशोर गुर्जर ने अपनी ही सरकार के अधिकारियों पर बड़ा आरोप लगाया।
 विस्तार
उत्तर प्रदेश कज गाजियाबाद जनपद के 
लोनी विधानसभा से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बताया कि मैने आपको बुलाया है कि जो एक नैरेटिव प्रदेश में लगातार बनाया जा रहा है कि दिल्ली से या उ०प्र० से मा० योगी जी के खिलाफ विधायकों से उन्हे हटाने के लिए अभियान चलवा रहा हूँ, वह बिल्कुल गलत एवं प्रदेश की जनता के साथ अन्याय है।
क्योंकि प्रदेश के भ्रष्ट अधिकारी इस बात का सहारा लेकर भ्रष्टाचार कर रहे है। इसका दुष्प्रभाव यह है कि जब कोई विधायक जनता की बात अधिकारी से कहता है तो अधिकारी उसकी बात न सुनकर दुर्व्यवहार करते है और मीडिया उस बात को  मुख्यमंत्री की विरोधी के रूप में विधायक को स्थापित करती है। 
पूरे प्रदेश के विधायक एवं जनता इस षडयंत्र से तबाह एंव ग्रस्त है। मेरे साथ अधिकारियों द्वारा लगातार किये जा रहे दुर्व्यवहार का भी यही कारण है क्योंकि अधिकारी मुख्यमंत्री  को मुझे उनका विरोधी बताकर मेरी जनहित की बात को भी गलत सिद्ध कर देते है।
मेरे साथ हुए इतने बड़े घटनाक्रम पर कार्यवाही न होना इसी पाप का परिणाम है। आज तक न मुझे कभी दिल्ली या उत्तर प्रदेश से योगी के खिलाफ कुछ भी कहने का फोन नहीं आया है। इसके लिए मेरा नारको टेस्ट कराया जा सकता है। आपसे सिर्फ यही निवेदन करने आया हूं कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होने के नाते मेरे साथ हो रहे अन्याय की सच्चाई को दिखाने में मदद करें।
पूरे प्रदेश के विधायक इस नैरेटिव से ग्रस्त है। जिससे जनता के साथ अन्याय एवं अत्याचार हो रहा है और जन प्रतिनिधि मदद करते है तो उन्हे दिल्ली लखनऊ दरबार से जोड़कर पूरे मामलें को पलट कर बच जाते है और  मुख्यमंत्री  के हितैशी बने रहते है, जिससे जगह जगह पूरे प्रदेश मे जन प्रतिनिधियों के सरकार के खिलाफ विरोध की बाते आये दिन आती रहती है।