लखनऊ :
झोपड़पट्टी में लगी आग मामले में ठेकेदारों पर रिपोर्ट दर्ज ।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के भोला खेड़ा ओशो नगर में पांच दिन पूर्व 22 अप्रैल को बिजली की चिंगारी से सैकड़ो झोपड़पट्टियों में लगी आग मामले में कृष्णा नगर पुलिस ने इस आग से आसपास बने मकानों को भी नुकसान पहुँचाया था जिससे लाखो का नुकसान हुआ था पीड़ित गृह स्वामियों ने पुलिस से ठेकेदारों पर लापरवाही का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया है |कृष्णा नगर प्रभारी निरीक्षक पी के सिंह ने बताया कि ओशोनगर, कनौसी निवासी शुभम कुमार पुत्र हरीरांम वशिष्ट, शशिकान्त त्रिपाठी पुत्र स्व एच एम त्रिपाठी, शशिबाला श्रीवास्तव पत्नी पंकज श्रीवास्तव ने इस आग से लाखो रुपयों का घरेलु सामान नष्ट होने पर ठेकेदार संजीव गुप्ता समेत दो अन्य अज्ञात ठेकेदारों के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने मे तहरीर देते हुए एफआईआर दर्ज कराया है।