शनिवार, 12 अप्रैल 2025

लखनऊ :हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर किया गया सुंदर पाठ का आयोजन।||Lucknow:Sundar Paath was organized on the auspicious occasion of Hanuman Jayanti.||

शेयर करें:
लखनऊ :
हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर किया गया सुंदर पाठ का आयोजन।
दो टूक : वैश्य समाज सेवा उत्तर प्रदेश एवं हिंदू महिला सेवा समिति की ओर से प्रत्येक माह की भांति इस माह भी 12 अप्रैल दिन शनिवार को श्री हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर सायं 03:00 बजे से लाटूश रोड स्थित होटल शिमला पैलेस में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम वैश्य समाज सेवा के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र गुप्ता शिमला परिवार द्वारा श्रीराम दरबार पर माल्यार्पण तथा फूल माला अर्पित कर सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ किया गया। 
कार्यक्रम में मकबूलगंज चौकी प्रभारी अरविंद कुमार जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जिन्हें राजेंद्र गुप्ता शिमला परिवार द्वारा प्रभु श्री राम लला जी की प्रतिमा भेंटकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत व सम्मानित किया गया।
संचालन मंत्री रीता नाथ ने कार्यक्रम को बहुत ही सुचारू व व्यवस्थित रूप से संपन्न कराया। निर्मला मिश्रा की टीम ने बहुत ही सुंदर तरीके से सुंदरकांड पाठ का गायन किया। पाठ के बाद भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी लोगों ने प्रसाद गृहण किया।
 इस अवसर पर प्रमुख रूप से हिंदू महिला सेवा समिति की उपाध्यक्ष निर्मला मिश्रा,  , सलाहकार वंदना त्रिपाठी, संरक्षक दीपमाला,  समाजसेवीका रुचिका अग्रवाल, व्यापार मंडल से  बीनू मिश्रा, रीना चौरसिया, सिमला गौतम, नीलम वर्मा सदस्य, बबीता चौरसिया, दीप माला साहू सदस्य, ,  सुमन जायसवाल, रंजन मलिक सोनी गुप्ता पत्रकार राम कृष्ण मिश्रा, रोहित गुप्ता, संतोष वर्मा, मीडिया प्रभारी रोहित तिवारी, सुमन सक्सेना मनु रेखा यादव ज्योति गुप्ता तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।