रविवार, 27 अप्रैल 2025

लखनऊ : समारोह मे गई किशोरी से गैंग रेप,तीन आरोपी गिरफ्तार।||Lucknow:Teenager who went to a function was gang raped,Three accused arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
समारोह मे गई किशोरी से गैंग रेप,
तीन आरोपी गिरफ्तार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना
गोसाईगंज क्षेत्र समारोह में गई किशोरी से रेप करने का मामला सामने आया हैं। जहाँ तीन युवकों ने समारोह से दूर खड़े डाला मे ले जाकर दुष्कर्म किया। पीडिता की मॉ को मामले की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ एवं अग्रिम कार्रवाई मे जुटी हुई हैं।
विस्तार : 
जानकारी के अनुसार गोसाईंगज क्षेत्र के एक गांव में शनिवार रात एक कार्यक्रम चल रहा था। पीड़िता किशोरी उसमें शामिल होने गई थी।
आरोप है कि जौखंड़ी के रहने वाले मुस्ताक, एहसान और साहिल ने रात में ढाई बजे किशोरी को पकड़ लिया। उसे एक पिकप में ले गए। वहां पर उसके साथ तीनो ने दुष्कर्म किया उनके चंगुल से बचकर किसी तरह घर पहुंची और अपनी मॉ को पूरी जानकारी दी। पीड़िता की मां ने मामले की थाने में लिखित तहरीर दी। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही।
DCP साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि थाना  गोसाईगंज क्षेत्र एक समारोह मे गई किशोरी के साथ दुराचार का मामला सामने आने पर फारेंसिक टीम साक्ष्य एकत्र कर रही है। स्थानीय पुलिस ने सुसंगत धाराओं मे एफआईआर दर्ज कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।