गुरुवार, 10 अप्रैल 2025

लखनऊ :आतंकी राणा को भी कसाब की तरह जल्द से जल्द फांसी दी जाय: प्रमोद तिवारी।||Lucknow:Terrorist Rana should also be hanged like Kasab as soon as possible: Pramod Tiwari.||

शेयर करें:
लखनऊ :
आतंकी राणा को भी कसाब की तरह जल्द से जल्द फांसी दी जाय: प्रमोद तिवारी।।
दो टूक :  राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने आतंकवाद की रोकथाम में मोदी सरकार पर कमजोर विदेश नीति को लेकर कड़ा हमला बोला है। गुरूवार को 26/11 के मुम्बई आतंकी हमले के कुख्यात आतंकी तहव्वुर राणा के भारत लाये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होनें कहा कि इस आतंकी को भी कसाब की तरफ जल्द से जल्द फांसी के फन्दे पर लटकाया जाना चाहिए। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि यूपीए सरकार ने 2008 में ही इस आतंकी की पहचान कर दुनिया के सामने उजागर कर दिया था। उन्होने सवाल उठाया कि बीजेपी सरकार के ग्यारह साल के कार्यकाल में यह आतंकी तहव्वुर राणा इतने वर्षो तक कैसे आजाद घूमता रहा। वहीं राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने यह भी कड़वा सवाल दागा है कि मोदी सरकार बताए कि हाफिज सईद और दाऊद आखिर केंद्र सरकार की गिरफ्त से अभी तक बाहर क्यों है। उन्होनें कहा कि अमेरिका लगातार भारत पर टैरिफ का बोझ लाद रहा है। उन्होनें कहा कि अब तो अमेरिका के द्वारा भारत में दवाओं के आयात पर भी उत्पाद शुल्क लगाए जाने की आशंका चिंताजनक हो उठी है। उन्होनें कहा कि अमेरिकी टैरिफ से भारत की अर्थव्यवस्था और अधिक मंदी से प्रभावित हो रही है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार अमेरिका के सामने इस मुददे पर प्रतिरोध जताने में नाकाम साबित हुई है। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि भारतीय हितों के खिलाफ टंªप लगातार हमलावर हैं। उन्होने कहा कि वहीं अमेरिका द्वारा वहां भारतीय पढ़ने वाले छात्रों तथा छोटे मोटे कारोबारियों को जबरिया लाद कर भेजा जा रहा है। मोदी सरकार की कमजोरी के कारण अमेरिका वहां रह रहे निर्दोष भारतीयों को अब तो देश न छोडने पर जेल तक में डालने की धमकी पर उतर आया है। गुजरात के अहमदाबाद मंे कांग्रेस अधिवेशन का जिक्र करते हुए राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि इस अधिवेशन में कांग्रेस ने बाबा साहब अम्बेडकर के संविधान में धार्मिक और राजनैतिक स्वतंत्रता पर मोदी सरकार के लगातार हमले से संघर्ष की मजबूती का ऐतिहासिक संकल्प जताया है। उन्होनंे कहा कि भाजपा अपने चंद पूंजीपति मित्रों के हित मात्र में धार्मिक और शिक्षण संस्थानों तक की जमीन को बेंचने में असंवैधानिक हथकण्डे अपना रही है। उन्होनें कहा कि अहमदाबाद के अधिवेशन में आरक्षण पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा आरक्षण पर कांग्रेस का सशक्त पक्ष सामने आया है। उन्होनें कहा कि कांग्रेस द्वारा ही डाॅ. अम्बेडकर के संविधान में आरक्षण को प्रभावी बनाए जाने की बदौलत आज शासन प्रशासन ने दलित व पिछड़ों की मजबूत सहभागिता दिख रही है। उन्होनें पाक अधिकृत कश्मीर के मसले पर भी मोदी सरकार पर ढुलमुल नीति का आरोप जड़ा है। उन्होने कहा कि कश्मीर का कण कण हिन्दुस्तान का है। उन्होनें कहा कि जिस भी दिन कांग्रेस की केन्द्र में सरकार बनी पाक अधिकृत कश्मीर भारतीय भूभाग का मजबूत हिस्सा बन जाएगा।