मंगलवार, 8 अप्रैल 2025

लखनऊ :ठाणे का हत्यारोपी प्रयागराज से हुआ गिरफ्तार।||Lucknow:Thane murder accused arrested from Prayagraj.||

शेयर करें:
लखनऊ :
ठाणे का हत्यारोपी प्रयागराज से हुआ गिरफ्तार।
दो टूक : उत्तर प्रदेश STF टीम ने महाराष्ट्र के ठाणे जनपद के थाना शान्तीनगर मे दर्ज हत्या मामले मे फरार चले रहे हत्यारोपी 
साजन उर्फ बाबर को प्रयागराज से गिरफ्तार कर थाना फूलपुर मे दाखिल किया गया।जहाँ महाराष्ट्र पुलिस रिमांड मे लेने की कार्यवाही कर रही है।
विस्तार :
यूपी एसटीएफ पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र के ठाणे जनपद के थाना शान्तीनगर में पंजीकृत मु०अ०सं० 482/2020 धारा 302/307/120बी भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम सिराज उर्फ सोनू आदि पंजीकृत होकर उक्त अभियोग की विवेचना पुलिस द्वारा की जा रही थी। उक्त विवेचना के दौरान प्रकाश में आये आरोपी मो० साजन उर्फ बाबर की गिरफ्तारी हेतु महाराष्ट्र पुलिस द्वारा एसटीएफ उ०प्र० से सहयोग मांगा गया था। उक्त के क्रम में एसटीएफ टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की गयी।छानबीन के दौरान दिनांक 08-04-2025 को निरीक्षक  अनिल कुमार सिंह, मुख्य आरक्षीगण अजय सिंह यादव, किशन चन्द्र, अजय कुमार यादव, आरक्षी चालक मनोज कुमार एसटीएफ प्रयागराज व एपीआई सुरेश चोपडे, मुख्य आरक्षी रिजवान सैय्यद, आरक्षी रोशन जाधव, आरक्षी प्रशान्त बरवे थाना शान्तीनगर जनपद ठाणे महाराष्ट्र टीम की संयुक्त कार्यवाही में फरार मो० साजन उर्फ बाबर को अभियुक्त के घर के सामने कर्नलगंज कस्बा फूलपुर थाना फूलपुर कमिशनरेट प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने बताया गया कि वर्ष 2017 से उसके मामा सत्तार से उसका व उसके चाचा के लड़के सोनू से जमीन का विवाद चल रहा था, जिसके कारण उसके मामा सत्तार ने उसके चाचा के लड़के शहजादे (सोनू का भाई) की हत्या करवा दी थी और हत्या के मुकदमें में उसके मामा सत्तार द्वारा हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत प्राप्त किया गया। हत्या का बदला लेने के लिए उसने अपने पिता व चचरे भाई सोनू के साथ मिलकर मामा सत्तार की हत्या करने का प्लान बनाया एवं वर्ष 2020 में शूटर के माध्यम से सत्तार की हत्या करवा दिया।
गिरफ्तार मो० साजन उर्फ बाबर उपरोक्त को थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज में दाखिल किया गया है। महाराष्ट्र पुलिस द्वारा सम्बन्धित न्यायालय से उक्त अभियुक्त को अपनी अभिरक्षा में महाराष्ट्र ले जाने हेतु ट्रांजिट रिमाण्ड की कार्यवाही की जा रही है।