लखनऊ :
सैनिक का पार्थिव शरीर पहुचा तेलीबाग घर,मचा कोहराम।
शिलांग मे डियुटी के दौरान हुए थे बलिदान।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृंदावन कॉलोनी सेक्टर 5 लौगा खेड़ा मे बुधवार को सेना पुलिस ने सैनिक अंकेश का पार्थिव शरीर लेकर घर पहुची तो घर मे कोहराम मच गया। परिजन पार्थिव शरीर लेकर अपने पैतृक आवास रायबरेली लेकर चले गए। जहाँ सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार मूल रुप रायबरेली जनपद के गदागंज के मनिहर गर्वी मजरे सुदामापुर गांव निवासी सेवानिवृत्त फौजी राम प्रकाश तिवारी परिवार के साथ लौगा खेड़ा तेलीबाग पीजीआई लखनऊ मे रहते है इनका सबसे छोटे बेटे सैनिक अंकेश तिवारी आर्मी है और असम के शिलांग के पास बॉर्डर पर तैनात था। रविवार को डियुटी के दौरान बलिदान हो गया। सैनिक का पार्थिव शरीर बुधवार की सुबह लखनऊ आवास पहुचा जहां से पैतृक गॉव लेकर चले गए। सैनिक अंकेश के बलिदान होने से पूरा परिवार शोक में है।
कालोनी के लोगों ने बताया कि सैनिक अंकेश 2019 में सैनिक के पद पर भर्ती हुई थी अंकेश तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। बड़े भाई अखिलेश और अभिषेक है अंकेश का अभी विवाह नहीं हुआ था। सैनिक अंकेश किस घटना में बलिदान हुए, यह जानकारी नही मिल पायी है।। बुधवार को सैनिक अंकेश का पार्थिव शरीर सेना लेकर तेलीबाग लखनऊ स्थित मकान पर पहुची जहां से अपने पैतृक गॉव लेकर चलै गए जहाँ राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।