लखनऊ:
महिला प्रधान के बेटे ने पत्नी का गला घोंटकर उतारा मौत के घाट।।
मृतका थी गर्भवती,एक साल पहले हुई थी शादी।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बंथरा क्षेत्र मवई पडियाना गांव के ग्राम प्रधान के बेटे ने घरेलू कलह में अपनी गर्भवती पत्नी की कथित रूप से गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया, जबकि उसकी मां ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर घटना की सूचना मृतका के मायके वालो को देते हुए सक्षम अधिकारी के मौजूदगी मे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना बंथरा क्षेत्र मवई पड़ियाना गांव मे शुक्रवार शाम ग्राम प्रधान सीमा रानी के बेटे संदीप गौतम ने घरेलू विवाद मे अपनी पत्नी मीरा गौतम की गला दबाकर हत्या कर घर से भाग गया। आरोपी पति की ग्राम प्रधान मॉ ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुची आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पूछताछ शुरु कर दी। मीरा और संदीप की शादी बीते वर्ष 10 मार्च 2024 को हुई थी। शादी के बाद से पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया था। जिसका आज दु:खद अंत हुआ।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को संदीप और मीरा के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी झगड़े के दौरान संदीप ने आपा खो दिया और मीरा का गला कसकर उसकी हत्या कर दी। यह घटना उस समय हुई जब संदीप की मां सीमा रानी और पिता रामप्रकाश किसी निजी काम से घर से बाहर गए हुए थे। जब सीमा रानी शाम करीब पांच बजे घर लौटीं, तो उन्होंने बेटे संदीप को घबराया हुआ देखा। जैसे ही वह घर के भीतर दाखिल हुईं, संदीप घर से भाग निकला। घर के भीतर पहुंचने पर सीमा रानी ने अपनी बहू मीरा को बेड पर अचेत अवस्था में पड़ा देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से जरूरी साक्ष्य भी जुटाए हैं। पुलिस ने घर की तलाशी ली, लेकिन आरोपी संदीप का कोई सुराग नहीं मिला।
मृतका छह माह की थी गर्भवती।
जानकारी के अनुसार मृतका मीरा गर्भवती थी बेहद खुश थी और आने वाले बच्चे को लेकर उत्साहित थी। लेकिन उसकी यह खुशी अब मातम में बदल चुकी है। इस घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।
◆ पुलिस के मुताबिक घटना को लेकर मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपी की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल प्रारंभिक जांच पड़ताल की जा रही है।