रविवार, 27 अप्रैल 2025

लखनऊ :चोर ने महिला का हैण्डबैग किया चोरी रिपोर्ट दर्ज।||Lucknow:Thief stole woman's handbag, report filed.||

शेयर करें:
लखनऊ :
चोर ने महिला का हैण्डबैग किया चोरी रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के थाना मानक नगर क्षेत्र में चोरो ने चार दिन पूर्व एक महिला का बैग पार कर दिया। जिसकी जानकारी होने पर पीड़िता ने स्थानीय मानक नगर थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है।
विस्तार:
पुलिस के अनुसार थाना मानक क्षेत्र स्थित आरडीएसओ कालोनी निवासी शीला देवी गंगा के अनुसार वह बीते 21 अप्रैल को अपने निजी काम से सेंट्रल बैंक के पास गई थी। उस दौरान चोरों ने उनका बैग पार कर दिया जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने खोजबीन के बाद स्थानीय मानक नगर थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। वहीं पीड़िता के अनुसार उसके बैग में 15 सौ रूपये नकदी समेत रेलवे पास तथा परिचय पत्र मौजूद था ‌। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश की जा रही है।