लखनऊ :
चोरो ने मंदिर का दानपात्र तोड़ नकदी कि चोरी।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना
कृष्णा नगर क्षेत्र इंद्रलोक कॉलोनी में स्थित इन्द्रेश्वर महादेव मन्दिर के दानपात्र का ताला तोड़कर चोरो नगदी चोरी कर ले गए। सुबह जानकारी होने पर मन्दिर के पुजारी ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना कृष्णा नगर क्षेत्र इन्द्रलोक कालोनी मे स्थित इन्द्रेश्वर महादेव मन्दिर में रविवार की रात चोरो ने मंदिर का दान पात्र तोड़ उसमे रखे हजारो रुपये चोरी कर ले गए । सोमवार की सुबह मंदिर के पुजारी महेन्द्र कुमार शुक्ल को चोरी होने की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने छानबीन कर चोरो की तलाश शुरु कर दी। वहीं मन्दिर के पुजारी की तहरीर पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।