शनिवार, 12 अप्रैल 2025

लखनऊ :ज्वैलर्स की शॉप मे चोरो ने की सेंधमारी,चोरी करने मे रहे नाकाम,केस दर्ज।।||Lucknow:Thieves broke into a jeweler's shop,failed in stealing, case registered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
ज्वैलर्स की शॉप मे चोरो ने की सेंधमारी,
चोरी करने मे रहे नाकाम,केस दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना गोसाईगंज इलाके के रामबाग तिराहे पर स्थित एक ज्वैलर्स शॉप मे बेखौफ चोरो ने सेंधमारी कर तिजोरी काटने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। किसी की आहट होने पर चोर भाग गए। दूसरे दिन सुबह शॉप खोलने पहुचे सर्राफा को घटना की जानकारी हुई जिसकी सूचना दुकानदार ने स्थानीय थाने मे पुलिस को लिखित दी।पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार कोतवाली गोसाईगंज क्षेत्र अमेठी नगर पंचायत के सुटहटी निवासी
दीपक सोनी की रामबाग तिराहे व सुतुरखाना मोड़ पर ज्वैलर्स की दुकान है। इन्होंने बताया कि रोजाना की तरह बीते गुरुवार की शाम दुकान बंदकर के घर चल गए। शुक्रवार सुबह दुकान खोलने पहुचे तो देखा दुकान के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर दुकान मे घुसे चोर तिजोरी काट कर चोरी करने का प्रयास किया है। यह घटना गुरुवार की मध्य रात्रि की है।घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई। घटना की लिखित सूचना स्थानीय थाने मे दे रखी है।
वहीं सर्राफा कारोबारी की तहरीर पर गोसाईगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश मे जुटी हुई है।