लखनऊ :
पर्यटन को आगे बढ़ाने के लिए दो संस्थानों ने मिलाया हाथ हुए समझौत हस्ताक्षर।।
दो टूक : इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली द्वारा मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबन्धन संस्थान, लखनऊ के साथ शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग एवं संस्थान के विद्यार्थियों के ज्ञान एवं कौशल के संवर्धन हेतु एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये। इस अवसर पर इग्नू नई दिल्ली के कुलपति प्रो० उमा कांजीलाल तथा उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रमुख सचिव एवं उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के महानिदेशक मुकेश कुमार मेश्राम उपस्थित थे। समझौता ज्ञापन पर विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव डॉ०.आलोक चौबे, तथा कांशीराम पर्यटन प्रबन्धन संस्थान, लखनऊ की ओर से श्री प्रखर मिश्रा, निदेशक, उत्तर प्रदेश पर्यटन ने हस्ताक्षर किये।
विस्तार :
शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग एवं संस्थान के विद्यार्थियों के ज्ञान एवं कौशल के संवर्धन के लिए शनिवार को इग्नू के कुलपति
प्रो० उमा कांजीलाल की मौजूदगी मे समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गया।
उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि उत्तर प्रदेश पर्यटन क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। यहाँ पर तीर्थाटन के साथ ही सामान्य पर्यटन के लिए भी बृहद अवसर उपलब्ध हैं। अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर के साथ ही बौद्ध धर्म के कौशम्बी, कपिलवस्तु, कुशीनगर जैसे धार्मिक पर्यटन स्थलों के साथ ही आगरा, फतेहपुर सीकरी, मथुरा में पर्यटन के अत्यधिक अवसर उपलब्ध हैं। उन्होनें शिक्षा के माध्यम से लोगों में अतिथि सत्कार के भाव को जागृत करने पर बल दिया और कहा कि इग्नू के पाठ्यक्रमों से पर्यटन को आगे बढ़ाने के लिए नए अवसर उपलब्ध हो सकते हैं।
प्रो० उमा कांजीलाल ने इस अवसर को पर्यटन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया उन्होनें कहा कि इग्नू 1985 से लगातार उच्च शिक्षा को जन-जन तक पहुँचाने का काम कर रहा है। इग्नू ने पर्यटन सम्बन्धित पाठ्यक्रमों को वर्ष 2008 में पर्यटन एवं आतिथ्य सेवा प्रबन्ध विद्यालय को आरम्भ किया और इस विभाग के स्नातक, परास्नातक और डिप्लोमा स्तर के पाठ्यक्रमों से छात्रों में ज्ञान संवर्धन के साथ कौशल विकास कर रहा है। कुलपति महोदया ने कहा कि इग्नू ने चार पाठ्यक्रमों में पर्यटन संस्थान के विद्यार्थियों को शिक्षित करने के लिए समझौता किया है।
इस अवसर पर इग्नू के पर्यटन एवं आतिथ्य प्रबन्धन संस्थान के निदेशक डॉ० सोनिया शर्मा एवं समन्वयक प्रो० हरकीरत बेन्स तथा इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ से वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ० अनिल कुमार मिश्र, उपनिदेशक डॉ० कीर्ति विक्रम सिंह, डॉ० रीना कुमारी, डॉ० अनामिका सिन्हा, डॉ० जय प्रकाश वर्मा, कुलसचिव डॉ० निशिथ नागर एवं इग्नू क्षेत्रीय मूल्यांकन प्रभाग से अपर निदेशक एवं प्रभारी डॉ० अश्विनी कुमार, कुलसचिव अरूण कुमार बरूआ उपस्थित रहे। पर्यटन संस्थान की ओर से प्रोग्राम निदेशक डॉ० अनुश्री बनर्जी भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
◆कुलपति ने लखनऊ केन्द्र का किया निरीक्षण।
इन्दिरा गॉधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के
कुलपति प्रो० उमा कांजीलाल ने शनिवार को क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ में होने वाली विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया साथ ही क्षेत्रीय केन्द्र एवं क्षेत्रीय मूल्यांकन केन्द्र के भवनों का निरीक्षण भी किया। उन्होनें क्षेत्रीय केन्द्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से वार्ता की तथा इग्नू के भारतीय ज्ञान परम्परा से सम्बन्धि पाठ्यक्रमों को जनमानस तक पहुँचाने के लिए प्रेरित किया।