लखनऊ :
वन्दे मातरम मंच की महिलाओं ने पहलगाम नरसंहार का जताया विरोध।
दो टूक : वंदे मातरम् राष्ट्रीय मंच की महिला इकाई “मातृ शक्ति मंच” ने रविवार सायं आलमबाग के वीआईपी रोड स्थित तिलकेश्वर महादेव मंदिर में बैठक कर पहलगाम हमले की घनघोर निंदा करते हुए पहलगाम के दोषियों को कठोर सजा देने की मांग की । इस मौके पर मातृ शक्ति मंच की प्रभारी श्रीमती संध्या बाजपेयी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए दो मिनट का मौन रख हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि दी । बैठक में पूर्व पार्षद डॉ० रंजीता शर्मा, श्रीमती सीमा दीक्षित, श्रीमती नीलम दीक्षित, श्रीमती बीना सिंह, श्रीमती आशी गुप्ता, श्रीमती विभा बाजपेई समेत महिला इकाई की तमाम महिलाएं मौजूद रही । बैठक में महिलाओं ने वर्तमान परिस्थियों का उल्लेख करते हुए आह्वान किया कि आवश्यकता पड़ने पर हम महिलायें कंधे से कंधा मिलाकर देश की सेना के साथ खड़े मिलेंगे । अब समय आ गया हैं कि भारतीय सेना को पाकिस्तान में घुस कर आतंकवाद को नेस्तनाबूद करने का ।