लखनऊ :
हरे-भरे पेड़ो पर आरा चलाने वाले लकड़ी माफिया गिरफ्तार,साथी फरार।।
दो टूक : लखनऊ के थाना रहीमाबाद पुलिस टीम ने रात्रि गस्त के दौरान क्षेत्र मे हो रहे हरे भरे पेड़ो की कटान की सूचना पर लकड़ी माफिया को गिरफ्तार कर मौके से कटी हुई लकडी, ट्रैक्टर, 03 मोटरसाईकिल व 02 मोटर चालित आरी व 04 बांका एवं 03 कुल्हाडी बरामद किया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार बीते रविवार की रात थाना रहीमाबाद पुलिस टीम थाना क्षेत्र में गस्त करने के दौरान स्थानीय थाना क्षेत्र ग्राम सरैया में हरे भरे पेड़ो को अवैध रूप से काटे जाने की सूचना पर पहुची पुलिस एक महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा कम्पनी का लाल रंग का ट्रैक्टर बिना नम्बर प्लेट का तथा ट्राली रंग नीला बिना नम्बर प्लेट के जिस पर हरे आम के बोटे लदे हुए थे तथा और एक व्यक्ति चलाते हुए आ रहा था।
जिसको मौके पर ही का० मनु कुमार को रोककर सुपुर्द करते हुए हम पुलिस वाले जहाँ पेड कटने की आवाज आ रही थी उस तरफ बढे तो पेड काटने वाले लोग कदमो की चाप से आहट पाकर रात्री में अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने लगे, भागते हुए व्यक्तियो को पुलिस टीम द्वारा काफी दूर तक दौडाया गया परन्तु कोई भी पकड़ मे नही आ सका मौके पर हम पुलिस वाले पहुंचें तो बाग मे हरे आम के ताजा कटे हुए बोटे पडे हुए है तथा मौके पर तीन मोटर साइकिले क्रमशः स्पेलेण्डर नीले काले रंग की जिसका वाहन नं0 UP32DT2648, स्पेलेण्डर ग्रे काले रंग की जिसका वाहन नं0 UP35BK9687, पैशन प्रो लाल काले रंग की जिसका वाहन नं0 UP32DC7571 खडी है तथा मौके पर 02 अदद मोटर चालित आरी व 04 अदद बांका एवं 03 अदद कुल्हाडी बरामद हुये।
ट्रैक्टर चालक प्रियांशु यादव पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम लक्ष्मणखेडा मजरा फतेहनगर थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ उम्र करीब 22 वर्ष को पुलिस ने हिरासत मे लेकर पूछताछ के उपरांत गिरफ्तार कर लिया। और थाना हाजा पर मु0अ0सं0 70/2025 धारा 4/10 उत्तर प्रदेश ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रो मे वृक्षो का सरंक्षण अधिनियम 1976 व 3/28 उत्तर प्रदेश ट्रांजिट आफ टिम्बर एंड अदर फारेस्ट प्रोड्यूस रूल्स 1978 पंजीकृत किया गया।
मौके से फरार सरोज यादव, नूर आलम, सुरेन्द्र कुमार की पुलिस तलाश कर रही है।