लखनऊ :
सड़क किनारे लहूलुहान मिला युवक, नहीं हुई शिनाख्त,अस्पताल मे भर्ती।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बंथरा क्षेत्र नारायणपुर फतेहगंज रोड पर बुद्धवार को अमावाँ चौराहे के पास बीच सड़क पर 35 वर्षीय युवक लहूलुहान हालत में मरणासन्न पड़ा था। उसके सिर और मुंह से काफी खून का रिसाव हो रहा था। राहगीरों पर पहुची पुलिस ने घायल अस्पताल पहुचाया। जहाँ इलाज चल रहा है।
विस्तार :
जानकारी के मुताबिक बुधवार
थाना बंथरा इलाके के अमावाँ चौराहे पर एक युवक लहूलुहान हालत देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के जरिये उसे सरोजनीनगर सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे लोकबंधु अस्पताल भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क पर गुजर रही तेज रफ़्तार ऑटो से कुछ लोगों ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और ऑटो सहित फरार हो गए। रेड कलर का शर्ट और नीले रंग की जींस पहने युवक के पास कोई भी ऐसी वस्तु नहीं मिली, जिससे कि उसकी पहचान कराई जा सके। पुलिस का कहना है कि बेसुध मिला युवक बेहोशी की हालत में होने के साथ वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। जिससे उसकी पहचान कराने में दिक्कत आ रही है। पुलिस का कहना है कि होश में आने के बाद ही शिनाख्त का पता चल सकेगा। उसके साथ क्या हुआ और यहां कैसे पहुंचा। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।