शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025

मऊ :बाइक आटो की टक्कर से बाइक सवार गम्भीर रुप से घायल।||Mau: Bike rider seriously injured in bike-auto collision.||

शेयर करें:
मऊ :
बाइक आटो की टक्कर से बाइक सवार गम्भीर रुप से घायल।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा बाजार में वृहस्पतिवार की सुबह हनुमान मंदिर के पास बाइक व आटों की टक्कर में बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। बाजार वासियों ने घायल को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार घोसी कोतवाली क्षेत्र के रघौली निवासी सुफियान खां पुत्र मिस्टर खां अपने बड़े भाई सऊद खां जो मुम्बई रहता है उसको इंदारा रेलवे स्टेशन पर छोड़कर अपने घर जा रहा था कि वह जैसे ही इंदारा बाजार स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंचा कि बाइक अनियंत्रित होकर आटो से टक्करा गई जिसमें सुफियान खां  हेलमेट नहीं पहनने से सिर व चेहरे, पर गम्भीर चोटें आई, सुफियान खां सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा। मौके पर पहुंचे बाजार वासियों ने घायल को एम्बुलेंस कि सहायता से जिला अस्पताल भेजवाया व परिजनों को सूचित किया। सूचना पर पहुंची अदरी चौकी की पुलिस क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी।