मऊ :
उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को कप्तान ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
दो टूक : जनपद मऊ पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र दिया गया_ तथा नये उत्साह के साथ कार्य करने को प्रेरित किया गया उल्लेखनीय हैं किं उक्त टीमों द्वारा बिते 01 अप्रैल को थाना दक्षिण टोला क्षेत्रान्तर्गत मतलूपुर मोड़ फ्लाई ओवर के पास से एक अदद ट्रक में अवैध अंग्रेजी शराब 774 पेटी कुल 6772 लीटर कीमत लगभग 6000000 रू0 (साठ लाख रुपये) बरामद किया गया । द्वारा उक्त टीमो को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी । उक्त टीम जिसमें क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक दक्षिणटोला धर्मेद्र सिंह, उ0नि0 अरुण कुमार सिंह, का0 सुरजीत यादव, का0 संदीप कुमार यादव, का0 अमरनाथ मौर्य, का0 सौरभ यादव, का0 आनन्द यादव, का0 अरूण यादव, का0 वृन्द कुमार पटेल, का0 संजय कुमार, का0 उमेश यादव थाना दक्षिणटोला का0 पंकज कुमार क्षेत्राधिकारी नगर हमराह टीम को प्रशस्ति पत्र दिया गया ।