रविवार, 6 अप्रैल 2025

मऊ : चैत रामनवमी पर गुरादरी धाम के मेलेमें उमड़ा जनसमूह।।Mau : Crowds gathered in the fair of Guradari Dham on Chaitra Ramnavami.||

शेयर करें:
मऊ : 
चैत रामनवमी पर गुरादरी धाम के मेले
में उमड़ा जनसमूह।।
दो टूक : मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के करहां स्थित बाबा घनश्याम दास मठ गुरादरी धाम पर रविवार को रामनवमी का भव्य मेला लगा। यहां प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। दूरदराज एवं स्थानीय लोग सुबह से ही गंगा सरोवर में पुण्य स्नान कर बाबा घनश्याम दास की दिव्य समाधि पर मत्था टेकते देखे गये। साथ ही अन्नपूर्णा भंडार में अपनी नवीन फ़सल का दान कर भभूत प्रसाद ग्रहण किया एवं मठ के वर्तमान महन्थ भगवान दास मानस धुरंधरजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर मेले का आनन्द लिया।
ज्ञातव्य हो कि यह स्थान भुड़कुड़ा, प्रयागरी, आगरी व गोविंद साहब की सतनामी संत परंपरा की शिष्य पीठ है। यहाँ के पहले संत व महन्थ बाबा घनश्याम दास चमत्कारिक महात्मा हुए। उन्होंने बचपन में गोचारण करते हुए अपनी माताजी के निवेदन पर सूखे जलाशय से अविरल जलधारा को प्रस्फुटित कर दिया था। जो कालांतर में गंगा सरोवर के नाम से विख्यात हुआ। पोखरे के किनारे बाबा घनश्याम दास सहित पदारथ दास, प्रहलाद दास, महाबल दास, सत्यनारायण दास व जगन्नाथ दास जैसे तपस्वी संतों की दिव्य समाधियां स्थित हैं।
खास बात यह है कि इस स्थान की क्षेत्र और दूरदराज में काफी मान्यता है। करहां क्षेत्र के बयालिस गाँवो के लोग यहाँ अपने सभी शुभ कर्म संपादित करते हैं। बाबा के दरबार से किसी भी भक्त की झोली खाली नहीं जाती। लोग यहां झूठी कसमें खाने से डरते हैं। ऐसी मान्यता हैं कि इस पवित्र स्थान पर झूठी कसमें खाने वाले लोंगो का अनिष्ट हो जाता है।
मेले में खेती के उपकरण, घरेलू सामान, बर्तन, फर्नीचर, खिलौने, झूले, गुब्बारे, चाट, पकौड़ी, नूडल्स, जलेबी, जूस आदि की दुकानें गुलजार रही। माहपुर निवासी चिकित्सक डाक्टर शोएब अहमद व कमालपुर निवासी समाजसेवी कैलाश चौहान के नेतृत्व में  सहयोगीगण श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहे। इनकी तरफ से मेले में डॉक्टर शोएब खान के तरफ से मुफ्त दवा, जलपान की व्यवस्था की गई थी। मेले में सबसे अधिक संख्या औरतों और बच्चों की देखी गयी। सबने मिलकर जरूरत की सामग्री खरीदी और ऐसा एहसास दिलाया कि आधुनिक बाजारों के युग मे अभी भी मेले की प्रासंगिकता को सार्थक बनाने वाले कम नहीं है।
मेले को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में सुबह से लेकर देर शाम तक मठ प्रबंधन सहित पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखा। मठ से जुड़े सेवक बुच्ची सिंह, पुजारी रामदास, संतोष पांडेय, नागेन्द्र सिंह, संदीप दास, दिवाकर सिंह, सोमबीर यादव, रणधीर सिंह, विजयदास, चन्द्रभान सिंह, विवेक सिंह, सुबास वर्मा सहित दर्जनों लोग व्यवस्था में लगे रहे।