सोमवार, 7 अप्रैल 2025

मऊ : बिजली,पानी,सड़क,स्वास्थ्य सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता: ऐ के शर्मा।||Mau: Electricity, water, roads, health security are the priority of our government: AK Sharma.||

शेयर करें:
मऊ : 
बिजली,पानी,सड़क,स्वास्थ्य सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता: ऐ के  शर्मा।।
◆नगर विकास एवं उर्जा मंत्री एके शर्मा का दो दिवसीय मऊ प्रवास। 
दो टूक : मऊ जनपद में प्रदेश के नगर विकास एवं उर्जा मंत्री ए के शर्मा का दो दिवसीय प्रवास है इस दौरान आजमगढ़ से लेकर मऊ तक जगह जगह भाजपा कार्यकर्ताओं एवं सैकड़ों समर्थकों ने मंत्री का जोरदार स्वागत अभिनंदन किया। 
भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर मंत्री ए के शर्मा ने विभिन्न कार्यक्रमों में किया सहभाग। 
पार्टी के स्थापना दिवस पर मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा की भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है पिछले दिनों चले सदस्यता अभियान ने इस बात को साबित कर दिया है। हमारे राजनीति में आने का मुख्य उद्देश्य गरीब कल्याण व सुशासन है।
विस्तार
बता दें कि मंत्री एके शर्मा ने भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी द्वारा मऊ के दोहरीघाट नयी बाजार में आयोजित ग्राम चौपाल को संबोधित किया। इस अवसर पर मंत्री एके शर्मा ने भाजपा के सभी बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष,और पन्ना प्रमुखों को सम्मानित भी किया गया। साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया। मातृ शक्तियों से संवाद कर कर उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। 
उन्होंने कहा कि जो काम स्वतंत्रता के बाद पिछले 75 सालों में नहीं हुआ उससे कहीं ज्यादा पिछले 3 सालों में माननीय प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद से पुर्वांचल में हुआ। 
जब से देश की कमान माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथों में जनता ने दिया तब से लेकर आजतक ऐतिहासिक कार्य देश और प्रदेश में हुए। गरीबों को आवास, मुफ्त राशन, हर घर सौचालय, माताओं बहनों को उज्जवला रसोई गैस, आयुष्मान कार्ड जैसे सैकड़ों जनकल्याणकारी काम गरीबों के लिए किया गया। 

उन्होंने पिछली सरकार पर तंज भी कसते हुए कहा कि क्या इन गरीब जनकल्याणकारी कार्यों को करने के लिए पिछली सरकारों को 60 साल कम पड़ गये थे या मोदी जी के आने का इंतजार कर रहे थे। 
उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे जनकल्याणकारी कार्य स्वतंत्रता के बाद नेहरू जी के शासनकाल से ही पेंडिंग पड़े थे जिसे प्रधानमंत्री मोदी जी मात्र इन 11 सालों में ही करके जनता के चरणों में अर्पित किया। 

मंत्री एके शर्मा ने कहा कि मेरा भी नौकरी छोड़कर राजनीति में आने का बस एक ही उद्देश्य है गरीब और असहायों का कल्याण करना है। 

जबसे मैं 4 साल पहले राजनीति में आया हूँ इन चार सालों में 4 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के काम मऊ सहित समूचे पुर्वांचल में मैंने स्वयं कराया। 

बिजली, पानी,सड़क, सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है जिसे हम लोगो ने माननीय प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद एवं मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में करके जनता के चरणों में अर्पित कर दिया। 
मंत्री एके शर्मा ने कहा कि मा कांशीराम जी भी गरीबों और पिछड़ों के कल्याण के लिए अपनी नौकरी छोड़कर राजनीति में आ गये थे, मेरे और उनके में एक- दो समानताएं जरूर हैं, मैं भी अपनी आईएएस की नौकरी छोड़कर गरीबों एवं पिछड़ों की सेवा करने के लिए राजनीति में आया हूँ, गरीब कल्याण ही हमारी प्राथमिकता है। 

उन्होंने कहा कि जैसे मैं अपने बचपन में दोहरीघाट को बदहाल अवस्था में देखा था वैसे ही आज के 3 साल पहले भी मैं दोहरीघाट को इस अवस्था में देखा था। हमारे मंत्री बनने के बाद मेरे प्रयास से माननीय प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद एवं मुख्यमंत्री जी की मार्गदर्शन में दोहरीघाट में रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन के आधुनिकीकरण कर एवं नई ट्रेनों का संचालन किया गया। साथ ही दोहरीघाट नगर पंचायत में भी करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य हो रहे हैं। 
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष  रामाश्रय मौर्य जी, पूर्व विधायक उमेश चन्द्र पाण्डेय, बूथ अध्यक्ष ,मण्डल अध्यक्ष संजय चौहान जी,मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता जी,आनंद जायसवाल जी, ग्राम प्रधान प्रमोद यादव जी, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा प्रवीण गुप्ता जी , चेयरमैन विनय जायसवाल जी व ऋषिकांत राय जी सहित सैकड़ों की संख्या में लाभार्थी एवं मातृशक्ति उपस्थित रही। 

जिसके बाद मंत्री एके शर्मा विकास खण्ड बड़राव के ग्राम सभा चिउटीडाड़ पहुंचे जहाँ उन्होंने गाँव वालों के लिए नवनिर्मित ओपन जिम सेंटर व मिनी सचिवालय का लोकार्पण किया और स्वयं जाकर ओपन जिम का स्थलीय निरीक्षण भी किया।

इस दौरान चिउटीडाड़ ग्राम सभा के प्रधान दुर्ग विजय नायक जी, पूर्व जिला अध्यक्ष  प्रवीण गुप्ता जी पूर्व ब्लाक प्रमुख  सर्वेश राय जी  सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी हुआ कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।