रविवार, 6 अप्रैल 2025

मऊ : गर्मी के मौसम मे आग का कहर,चार रिहायशी मड़ई में आग लगने से हजारों का नुकसान।||Mau: Fire wreaks havoc in summer season, thousands of rupees lost due to fire in four residential huts.||

शेयर करें:
मऊ : 
गर्मी के मौसम मे आग का कहर,चार रिहायशी मड़ई में आग लगने से हजारों का नुकसान।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा ग्रामसभा के पुरवा मनकही में शनिवार की शाम पांच बजे अज्ञात कारणों से रिहायशी मड़ई में आग लगने से चार मड़ई जलकर खाक हो गई। इस घटना में परिवार का गृहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। पचास हजार रुपए का नुकसान हो गया। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। भीषण गर्मी व तपन में परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए है।
इन्दरा ग्रामसभा के मनकही निवासी पंचम प्रजापति, रामबचन की मडई में शनिवार की शाम पांच बजे अज्ञात कारणों से अगलगी में सारा गृहस्थी जलकर खाक हो गया। आग लगने के थोड़ी ही देर बाद मडई को अपने आगोश में ले लिया और देखते ही देखते ही देखते आग विकराल रूप पकड़ लिया। आग लगने की सुगबुगाहट से लोगों ने अवाक रह गये और किसी प्रकार अपनी जान बचाकर बाहर निकले। बाहर आये तो देखे कि मडई जल रही है और देखते ही देखते आग अपना विकराल रूप धरण करता चला गया। आग की उठती लपटों को देख आस पास के लोग दौडे और आग को बुझाने में लग गये। इस घटना से परिवार की चार रिहायशी मडई में पांच हजार रुपये नगदी सहित रखा दो बोरा गेंहू, दो बोरा चावल, चना, कपडे, चारपाई, बर्तन, साइकिल आदि जलकर राख हो गए। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मची रही। आग बुझाने के प्रयास मे कई लोग जख्मी भी हो गये। इसके आस पास पानी की व्यवस्था नही होने से आग विकराल रूप धरण कर लिया।