मऊ :
पुलिस ने कारों पर लगी काली फिल्म उतरवाई,काटे चालान।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : मऊ यातायात पुलिस ने नियमों का पालन कराने के लिए मंगलवार को मऊ नगर में अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने गाजीपुर तिराहे पर कारों पर लगी काली फिल्म को उतरवाया तथा वाहनों के चालान भी काटे ई-रिक्शा कागजात, को चेक किया गया
पुलिस ने कारों पर लगी काली फिल्म उतरवाई, काटे चालान
मऊ के यातायात पुलिस ने नियमों का पालन कराने के लिए मंगलवार को नगर गाजीपुर तिराहे , आजमगढ़ तिराहे, फाटक,पर यातायात पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने कारों पर लगी काली फिल्म को उतरवाया तथा वाहनों के चालान भी काटे। इसी के साथ यातायात नियमों का पालन करने वाले दो पहिया वाहन चालकों को फूल देकर सम्मानित भी किया। यातायात पुलिस प्रभारी ने बताया कि अभियान रोजाना चलाया जाएगा। जल्द ही रात में शराब पीकर घूमने वाले लोगों की चेकिग के लिए भी कार्रवाई होगी।
यातायात प्रभारी निरीक्षक श्याम शंकर पांडे ने सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने कीे अपील की। इसके बाद मऊ नगर में यातायात पुलिस ने नियमों का पालन कराने के लिए अभियान चलाया। नगर के आजमगढ़ तिराहा पर यातायात के TSIकेदारनाथ भारती ने चेकिग की और यातायात नियमों का पालन करने वाले दो पहिया वाहन चालकों को फूल देकर सम्मानित किया। नगर पालिकाके फाटक पर यातायात के TSIसूर्य प्रकाश यादव ई-रिक्शा के कागज चेक किया व कारों पर लगी काली फिल्म उतरवाने को चेकिग शुरू की। उन्होंने इस दौरान कारों के शीशों पर लगी काली फिल्म को उतरवाया। साथ ही इन कारों के चालान भी काटे। जुर्माना किया गया। यह जुर्माना आनलाइन भुगतान किया जाएगा। दो पहिया वाहन चालकों को नियमों का उल्लंघन करने पर चेतावनी दी गई।
यातायात के संतोष यादव ने बताया कि यातायात नियमों के पालन के लिए रोजाना अभियान चलाया जाएगा। जल्द ही रात में शराब पीकर घूमने वाले लोगों की चेकिग के लिए भी कार्रवाई होगी