रविवार, 20 अप्रैल 2025

मऊ : तीन किलो ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार ,भेजा गया जेल।||Mau: A smuggler arrested with 3 kg ganja, sent to jail.||

शेयर करें:
मऊ : 
तीन किलो ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार ,भेजा गया जेल।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना मुहम्मदाबाद गोहना पुलिस टीम ने क्षेत्र मे संदिग्धों की संघन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक गांजा तस्कर को हिरासत मे लेकर जमा तलाश लेने पर उसके पास से भारी मात्रा मे गांजा बरामद हुआ है।
विस्तार : 
मऊ पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देशन में अपराध,अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज 20 अप्रैल को थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा देखभाल  क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर करहां बाजार के पास से अभियुक्त रामनाथ पुत्र स्व0 रामलाल निवासी चकजाफरी थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ के कब्जे से अखबारी कागज के बनी 110 पुड़िया व एक थैले के चार टुकड़ों में जमावटी नाजायज गांजा बरामद जिसका कुल वजन लगभग 3 किलो 50 ग्राम बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना मुहम्मदाबाद में मु0अ0सं0 165/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को चालान न्यायालय किया गया । 
अभियुक्त का विवरण–
1. रामनाथ पुत्र स्व0 रामलाल निवासी चकजाफरी थाना मु0बाद गोहना जनपद मऊ ।
बरामदगी
1. 3 किलो 50 ग्राम नाजायज गांजा ।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम–
1. उ0नि0सुरजीत सिंह थाना मु0बाद गोहना जनपद मऊ 
2. का0 निर्भय सिंह, थाना मु0बाद गोहना जनपद मऊ
3. का0 अंशुमान शुक्ला, थाना मु0बाद गोहना जनपद मऊ
4. का0 रविपाल थाना मु0बाद गोहना जनपद मऊ
5. का0 बृजेश सिंह थाना मु0बाद गोहना जनपद मऊ ।