गुरुवार, 24 अप्रैल 2025

मऊ :पुलिस अधीक्षक ने थाना सरायलखन्सी का औचक निरीक्षण किया गया।।||Mau : The Superintendent of Police conducted a surprise inspection of Sarailkhansi police station.||

शेयर करें:
मऊ :
पुलिस अधीक्षक  ने थाना सरायलखन्सी का औचक निरीक्षण किया गया।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : जनपद मऊ के पुलिस अधीक्षक ने सरायलखंसी थाने का किया औचक निरीक्षण जिसमें थाना कार्यालय के अपराध रजिस्टर आर्डर बुक(न्यायालय) भूमि विवाद रजिस्टर त्यौहार रजिस्टर जनसुनवाई रजिस्टर सीसीटीएनएस शाखा महिला हेल्प डेस्क मालखाना बंदीगृह बैरिक आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों को ससमय अभिलेखित करने हेतु निर्देशित किया गया व गैंगेस्टर गुंडा एक्ट एचएस में त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षी से प्रार्थना पत्रों को गम्भीरतपूर्वक सुनने तथा निस्तारण के बाद नियमित फीडबैक लेने हेतु निर्देश दिए गए । साथ ही साथ मेस बैरक व थाना परिसर में भ्रमण कर साफ-सफाई इत्यादि का निरीक्षण किया गया तथा साफ सफाई उच्च स्तर का बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सरायलखन्सी  शैलेष सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहे।