शनिवार, 12 अप्रैल 2025

मऊ : दो दिवसीय 'सम्भव' जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन।।||Mau : Two day 'Sambhav' public hearing program organized.||

शेयर करें:
मऊ : 
दो दिवसीय 'सम्भव' जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन।।
◆गरीबों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विभिन्न विभाग लगाए काउंटर।
दो टूक : मऊ जिले में नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग की जनशिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों की उपस्थिति में दो दिवसीय 'सम्भव' जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन मऊ-आजमगढ़ मार्ग पर बड़ागांव में स्थित मंगलम बहुउद्देशीय भवन में किया जा रहा है। इस दौरान गरीबों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा काउंटर भी लगाए गए हैं। साथ ही मऊवासी अपनी शिकायतों का भी त्वरित निस्तारण करा रहे हैं। मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने अपील की है कि अधिक से अधिक लोग जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचकर इसका लाभ उठायें।मंत्री  शर्मा ने बताया कि मऊ जनपद की विद्युत और नगर विकास से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के साथ ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विभिन्न विभागों के काउंटर भी लगाए गए हैं, जिसका लाभ पात्र व्यक्ति ले सकते है। इसके लिए 11 अप्रैल, 2025 को अपना पंजीकरण अवश्य करा  लिए  था  शिकायतों का निस्तारण मंत्री श्री शर्मा की उपस्थिति में भी शनिवार  को किया जाएगा।