मऊ :
बेकाबू टैंकर अनियंत्रित होकर स्कार्पियो
पर पलटा,मां की मौत, बेटा गंभीर।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : जनपद मऊ के कोपागंज थाना क्षेत्र ग्रामसभा काछीकाला में फोरलेन पर शुक्रवार की शाम लगभग छह बजे गोरखपुर से आ रही स्कार्पियो पर पीछे से आ रहा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे एक महिला सहित दो लोग बुरी तरह घायल हो गए।
सूचना पर मौके पर पहुंची घोसी क्षेत्राधिकारी गणेश दत्त मिश्रा व कोपागंज थाना अध्यक्ष ने ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेजा। यहां उपचार के दौरान वाराणसी के लंका थाना के लक्सा के औरंगाबाद निवासी 50 वर्षीय गायत्री पांडेय की मौत हो गई।
वहीं 32 वर्षीय बेटा प्रशांत गंभीर रूप से घायल हैं। काछीकला फोरलेन पर गोरखपुर से अपनी मां के साथ प्रशांत स्कार्पियो से मधुवन गए थे। वहा से वाराणसी स्थित अपने घर जा रहे थे। अभी कोपागंज थाना क्षेत्र काछीकला के पास पहुंचा था कि पीछे से तेज गति से आ रहा टैंकर उसके ऊपर पलट गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन और बुलडोजर और स्थानीय लोगो की सहायता से दो घंटे की मशक्कत के बाद स्कार्पियो को काटकर दोनों को बाहर निकाला। मऊ जिला हास्पिटल में इलाज के दौरान मां की मौत हो गई।