गुरुवार, 3 अप्रैल 2025

मऊ : बेकाबू ट्रेलर पेड़ से टकराया,चालक खलासी केबिन मे फंसे,हुए घायल।||Mau: Uncontrolled trailer hit a tree, driver and helper got stuck in the cabin and got injured.||

शेयर करें:
मऊ : 
बेकाबू ट्रेलर पेड़ से टकराया,चालक खलासी केबिन मे फंसे,हुए घायल।।
पुलिस ने गैसकटर मंगाकर केबिन काटकर दोनो बाहर निकाला।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज थाने  अंतर्गत बुधवार की रात करीब दस बजे भातकोल मोड़ पेट्रोल पंप के पास घोसी की ओर से तेज गति में आ रहे ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर बिजली खम्भे को तोड़ते हुए पेड़ में जा टकराई , जोर दार धमाके के बाद पेड़ में टकराने से ट्रेलर चालक और खलासी गम्भीर रूप से घायल होकर ट्रेलर के इंजन में फस गये। घायलों की चीख-पुकार सुनकर कर वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायल चालक को फंसे ट्रेलर में से किसी तरह से बाहर निकाला गया लेकिन खलासी की ट्रेलर के क्षतिग्रस्त इंजन में फंसे होने के कारण नहीं निकाला जा सका।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष भी घटनास्थल पर पहुंच गये ।और पेड़ में टकराने के बाद क्षतिग्रस्त ट्रेलर में फंसे खलासी को निकालने के लिए काफी कोशिश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। जिसके बाद वहां दो जेसीबी मशीन मंगाकर खलासी को बाहर निकालने के लिए क्षतिग्रस्त इंजन काटकर निकालने की कोशिश की गई । पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब दो घंटे बाद किसी तरह क्षतिग्रस्त इंजन को लोहे काटने वाले मशीन से काटकर क्षतिग्रस्त इंजन में फंसे खलासी को बाहर निकाला। पेड़ से टकराने से ट्रेलर चालक और खलासी दोनों की हालत देख डाक्टरों ने रात में ही दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां खलासी की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। घायल चालक भोला यादव और खलासी सुरेश पुत्र जुम्मन दोनों मिर्जापुर चुनार के निवासी हैं।