मऊ :
नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने में मुकदमा दर्ज।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : जनपद मऊ के कोपागंज थाना क्षेत्र के कसारा गांव निवासिनी रीता देवी पत्नी पन्नेलाल राजभर ने कोपागंज थाना में मुकदमा दर्ज करा कर बताई कि हमारी पुत्री खुश्बू राजभर पुत्री पन्नेलाल राजभर उम्र-14 वर्ष को 20. मार्च को सुबह 7 बजे गाँव के आदित्य राजभर पुत्र गुल्लू राजभर मेरी बेटी को कही लेकर लेकर भाग गये है, एक सप्ताह पहले मेरे घर रात्रि 9 बजे विशाल राजभर पुत्र प्रकास राजभर आदित्य को लेकर आया और हमसे कई बार धमकी देकर बोले कि अपनी लड़की की शादी आदित्य के साथ कर दीजिए नहीं तो हम लोग भाग जायेगे विशाल राजभर काफी दबंग और झगडाल है जिसके डर से हम इस बात को किसी से नहीं बताए मेरे पति जिविकोपार्जन के लिए पंजाब में मजदुरी का काम करते है। घर पर कोई गार्जियन नहीं है। मेरे बुजुर्ग ससुर है, लड़की को गायब होने के बाद हम जब आदित्य के घर जाकर पता की तो पता लगा साधु चमार पुत्र अवधु चमार ग्राम रईसा सुबह आदित्य को 6 बजे उसके घर से बाईक से लेकर गया है। जब साधु चमार के पता की तो वह भी अपने घर नही था।कोपागंज पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी।