मऊ :
मंदिर से चोरी करने वाले शातिर चोर साथी संग गिरफ्तार।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना कोपागंज इलाके के दुर्गा माता मन्दिर मे हुई चोरी के मामले मे पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर एक शातिर चोर समेत चोरी का सामान खरीदने वाले गिरफ्तार कर उसके पास से
चोरी की नथिया, बिन्दिया (पीली धातु) व दो अदद पीतल का घण्टा बरामद किया।
विस्तार :
मऊ पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देशन में अपराध,अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोपागंज पुलिस,सर्विलांस,स्वाट टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब आज 23 अप्रैल को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर बहदग्राम अदरी रेलवे लाईन तिराहे के पास से मु0अ0सं0 108/25 धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित वीडियों फुटेज के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त बेचू राजभर पुतर रामकिशोर राजभर निवासी बीबीपुर थाना हलधरपुर जनपद मऊ की निशानदेही पर चोरी का सामान क्रय करने वाले बर्तन के दुकानदार महेश ठठेरा पुत्र स्व0 रामआधार निवासी भलुईडीह थाना कोपागंज जनपद मऊ के कब्जे से चोरी की एक अदद नाक की नथिया, एक अदद माथे की बिन्दी टुटी हुयी दो टुकडो में पीली धातु व दो अदद पीतल का घण्टा बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उल्लेखनीय है किं 14 अप्रैल को थाना कोपागंज क्षेत्रान्तर्गत इंदारा में दुर्गा माता मंदिर में चोरी की गयी थी। इस संबंध में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान न्यायालय किया गया ।
◆गिरफ्तार अभियुक्तगण–
1. बेचू राजभर पुतर रामकिशोर राजभर निवासी बीबीपुर थाना हलधरपुर जनपद मऊ । (शातिर चोर)
2. महेश ठठेरा पुत्र स्व0 रामआधार निवासी भलुईडीह थाना कोपागंज जनपद मऊ । (क्रय करने वाला दुकानदार)
●संबंधित अभियोग–
1. मु0अ0सं0 108/25 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस थाना कोपागंज जनपद मऊ ।
●बरामदगी–
1. चोरी की एक अदद नाक की नथिया, एक अदद माथे की बिन्दी टुटी हुयी दो टुकडो में पीली धातु व दो अदद पीतल का घण्टा ।
*आपराधिक इतिहास बेचू राजभर-*
1. मु0अ0सं0 1253/16 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली जनपद मऊ ।
◆गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम –
1. थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य थाना कोपागंज जनपद मऊ ।
2. उ0नि0 ओमप्रकाश सिंह थाना कोपागंज
3. हे0का राकेश यादव (सर्विलांस)
4. हे0का0 सुशील यादव(स्वाट टीम)
5. का0 अश्वनी कुमार गोंड(सर्विलांस)
6. का0 अविनाशधर दूबे(स्वाट टीम)
7. का0 अनुदेशदत्त बनौधा(स्वाट टीम)
8. का0 विराट पटेल(स्वाट टीम)
9. का0 लव कुमार चौधरी थाना कोपागंज
10. का0 प्रज्जवल ओझा थाना कोपागंज
11. का0 आशीष सिंह थाना कोपागंज
12. का0 बाल गोविन्द पाल थाना कोपागंज जनपद मऊ।