रविवार, 20 अप्रैल 2025

मऊ :यूपी यूथ प्रोजेक्ट के तहत युवाओं की बैठक हुई आयोजित,आत्मनिर्भर बनाने की चर्चा।Mau:A meeting of youth was organised under the UP Youth Project, discussion on making them self-reliant.||

शेयर करें:
मऊ :
यूपी यूथ प्रोजेक्ट के तहत युवाओं की बैठक हुई आयोजित,आत्मनिर्भर बनाने की चर्चा।
दो टूक : मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना विकासखंड मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र की ग्राम पंचायत भदवां के काली मंदिर पोखरा पर रविवार को सर्वोदय ग्रामोद्योग सेवा संस्थान सोफीगंज द्वारा संचालित यूपी यूथ प्रोजेक्ट के तहत संगोष्ठी आयोजित कर युवाओं को  संवैधानिक मूल्य सहित आत्मनिर्भर बनाने के लिए कहा गया आज का युवा अपने सकारात्मक दिशा में ना जाकर नकारात्मक सोच में उलझा हुआ है जिसके चलते युवा अपने सोच में परिवर्तन नहीं ला रहा है जिससे लाया जाना  आवश्यक है। एक सक्षम युवा जो अपने तथा अपने परिवार को सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने का अवसर प्रदान करे, विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बोलते हुए सतीश कुमार पांडेय,संजय कुमार मिश्र सहित युथ फैसिलिटेटर शिवम पांडेय एवं पंकज ने कहा कि युवाओं में न्याय, स्वतंत्रता, बंधुत्व और समानता के मूल्यों में भरोसा रखने वाले  बिचार लाने की आवश्यकता है तभी एक मजबूत राष्ट्र की कल्पना की जा सकती है। इसके साथ ही, हमारा संविधान सरकार की संरचना, शक्तियों, जिम्मेदारियों के बारे में युवाओं को बताया गया  वक्ताओं नें मौलिक अधिकारों , अशिक्षा , जाति, वर्ग, लिंग भेद , छुआछूत और धार्मिक आधार पर व्यवस्था के स्तर पर होने वाले सामाजिक भेदभाव को ख़त्म करने के लिए युवाओं को बताया गया परिवार व देश में एकता अखंडता बनाए रखने के लिए युवाओं को संगठित करने की बातें बताई गई। संगोष्ठी में मां काली युवा क्लब भदवां के अध्यक्ष नितेश राजभर संयोजक राम भवन सचिव रवींद्र राजभर सहित मोनू राजवीर, मुकेश, विपुल मुरारी राजभर सहित निखिल रवि,गुड्डू राम, सूरत,सचिन प्रजापति आदि युवा उपस्थित रहे।