रविवार, 6 अप्रैल 2025

मऊ :मिल गये जो हमारे कदम से कदम, रास्तों में उजाले बिछा देंगे हम,इन्हीं शब्दों के साथ ईद मिलन।।।Mau:If we join hands, we will spread light on the paths, Eid Milan with these words.||Mou:If they join hands, they will spread light on the paths, I will meet with these words.||

शेयर करें:
मऊ :
मिल गये जो हमारे कदम से कदम, रास्तों में उजाले बिछा देंगे हम,इन्हीं शब्दों के साथ ईद मिलन।।।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत के मोहल्ला सैयदवाड़ा स्थित प्रख्यात ज़ैदी परिवार के सौजन्य से शुक्रवार देर शाम ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्रीराम सोनकर, विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन लालजी वर्मा व शकील अंसारी तथा संचालक अली इमदाद ज़ैदी सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ें गणमान्य लोंगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद पेश की और ईद के पकवानों का लुत्फ उठाया।
कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर एनामुल्लाह ने मुहम्मदाबाद गोहना की संस्कृति को कौमी एकता व गंगा-जमुनी तहज़ीब वाला बताया। बहुमुखी प्रतिभा के धनी कुँवर अजीत सिंह ने सुरीले अंदाज़ में मिलने मिलाने वाले इस पर्व की मुबारकबाद पेश की और ज़ैदी परिवार को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। कहा कि ईद मुबारक चाँद मुबारक, सेवईं की हर चीज़ मुबारक; नये नवेल कपड़ों में मिलने की उम्मीद मुबारक। बताया कि आज भागदौड़ और तनाव भरी जीवनशैली में मिलने-मिलाने का यह सुखद अवसर पुरशुकून दरिया के मानिंद है। मिल गये जो हमारे कदम से कदम, रास्तों में उजाले बिछा देंगे हम; प्यार है जो वफ़ा उस वफ़ा की कसम अपनी धरती से नफरत मिटा देंगे हम।
वरिष्ठ अधिवक्ता ख़ुर्शीद अहमद ने सुनाया कि मेरे दर्दे दिल का पता नहीं, मुझे आप किसलिये मिल गये। वरिष्ठ पत्रकार संजय राय ने सुरीला नगमा तुम मुझे यूँ भुला न पाओगे गाकर खूब तालियाँ बटोरी व वाहवाही लूटी।
विशिष्ट अतिथि लालजी वर्मा ने कहा कि मुहम्मदाबाद गोहना की धरती आपसी भाईचारे व परस्पर प्रेम की धरती है। यहां कभी मजहबी दंगा नहीं होने के पीछे इसी तरह के ईद मिलन व होली मिलन का परिणाम बताया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्रीराम सोनकर ने कहा कि लगभग तीन दशकों से मैं इस समारोह में आ रहा हूँ। ज़ैदी परिवार की इस भाईचारे वाली पहल से यहाँ गंगा-जमुनी तहज़ीब को मजबूती मिलती है।
कार्यक्रम को पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष रामसरन चौहान, मस्जिदे शायरा करहां के इमाम मौलाना इनामुलहक, बसपा नेता विनय कुमार, नेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य फैख अहमद, सभासद शाकिल ज़माल फ़ारुखी आदि ने संबोधित किया। स्वागत, संचालन व आभार प्रदर्शन वरिष्ठ अधिवक्ता, पत्रकार व सभासद अली इमदाद ज़ैदी ने किया। इस मौके पर ज्ञानेन्द्र पांडेय, एखलाख अहमद, सतीश पांडेय, अनवार अहमद, उपेन्द्र कुमार, नौशाद अली ज़ैदी, दीपक गुप्ता, रामप्रवेश, मुख्तार खां, रामेंद्र सिंह,सद्दाम हाशमी, कमाल अंसारी, भाग्यराज सोनकर, सोनू अंसारी, मोनू भारती, अबू सहमा, वीरेंद्र यादव, कमाल अख्तर, रितुराज सोनकर, लड्डन कुरैशी समेत दर्जनों लोग शामिल हुये।