मऊ:
बीजेपी सरकार में एक भी गरीब बिना पक्का मकान के नहीं रहेगा:ऐ के शर्मा।
।। देवेंद्र कुशवाहा।।
दो टूक : उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा शनिवार को सुबह मऊ जिले के बड़ागांव स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण की एवं वहां पर स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर की सफाई मित्रों, शुभचिंतकों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्वयं झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया। साथ ही मंदिर परिसर में स्थित हनुमान जी की पूजा अर्चना कर सभी के कल्याण की कामना किया। उन्होंने सभी प्रदेशवसियों को हनुमान जयंती के अवसर पर शुभकामनाएं दी।
तत्पश्चात नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा भाजपा के स्थापना दिवस पर गांव चलो अभियान के तहत मऊ जिले के खुरहट मंडल स्थित बड़ागांव में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग़ पर कार्यक्रम को संबोधित किया और भाजपा सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों एवं जनकल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को बताया और इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित भी किया।
बड़ागांव स्थित मंगलम में भवन में जनसुनवाई कार्यक्रम में सहभाग किया तथा स्थानीय लोगों की शिकायतों को सुनते हुए तत्काल निस्तारण हेतु जिम्मेदार विभाग तथा अधिकारियों को उचित दिशानिर्देश दिया ।
तथा उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार जनकल्याण के लिए पूर्ण रूप से समर्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की कार्यशैली बहुत ही पारदर्शी और जनकल्याणकारी है। मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में भारत विकसित देश बनने की मुहिम में आगे बढ़ रहा है। भाजपा गांव देहात में रहने वाले वालों लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और नेतागण गांव गांव जाकर लोगों से मिल रहें और उनको जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिला रहे और उनकी समस्याओं का समाधान भी करा रहे हैं। सभी गरीब व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास, शौचालय, राशन कार्ड, राशन, रसोई गैस आदि की सुविधाएं दिलाई जा रही है। इसके साथ ही विधवा व विकलांग पेंशन का लाभ भी दिलाया जा रहा और सभी के राशन कार्ड की समस्या का समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां पर 300 पीएम आवास के लाभार्थियों की सूची रखी हुई है, जिन्हें अभी तक पक्का मकान नहीं मिला उन सभी लोगों को पक्का मकान मिलेगा। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी शासन के बाद आजादी के 75 सालों तक गरीबों की सुध लेने वाला कोई नहीं था। लेकिन बीजेपी सरकार में एक भी गरीब बिना पक्का मकान के नहीं रहेगा। सभी को पक्का मकान मिलेगा, शौचालय की सुविधा मिलेगी। सिर्फ आप सभी लोग बीजेपी सरकार पर भरोसा बनाए रखें और बीजेपी को और मजबूत करने के लिए दृढ़ता के साथ भाजपा के साथ खड़े रहे।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रामाश्रय मौर्य, मनोज राय, हरिनारायण राजभर राकेश मिश्रा आनंद सिंह रैकवार कृष्ण कांत राय रमेश राय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।