बुधवार, 16 अप्रैल 2025

मऊ :उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य द्वारा किया गया जनसुनवाई।||Mau:Public hearing conducted by Uttar Pradesh State Women Commission member.||

शेयर करें:
मऊ :
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य द्वारा किया गया जनसुनवाई।
।।देवेंद्र कुशवाह।।
दो टूक :माननीय राज्य महिला आयोग ने जिला महिला चिकित्सालय एवं वन स्टाफ सेंटर का औचक निरीक्षण किया।
उ.प्र. राज्य महिला आयोग, सदस्य श्रीमती गीता बिंद की अध्यक्षता में महिला उत्पीडन की रोकथाम एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जनसुनवाई की गई।
महिला सदस्य द्वारा जनसुनवाई के दौरान कहा गया कि महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों का निस्तारण त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से संबंधित अधिकारी करें।
इसके अलावा उन्होंने संबंधित विभागों की जानकारी लेते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कमजोर वर्ग के पात्र लाभार्थियों को लाभ अवश्य दिलाए, योजनाओं से जुड़े संबंधित अधिकारी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
जनसुनवाई के दौरान कुल 9 महिलाओं द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। माननीय सदस्य द्वारा प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शिकायतों के निस्तारण हेतु पीड़िता से समन्वय स्थापित करते हुए मामले का त्वरित निस्तारण करें। जनसुनवाई के दौरान 8 मामलों का निस्तारण किए जाने हेतु संबंधित थानों को माननीय राज्य महिला आयोग द्वारा भेजे गये।
उक्त अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विजेंद्र कुमार, जिला प्रोवेशन अधिकारी डॉक्टर श्वेता त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित महिला कल्याण की सदस्य एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
तत्पश्चात जिला महिला चिकित्सालय, विकासखंड परदहां एवं वन स्टाफ सेंटर परदहां का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महिलाओं को सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं को नियमानुसार देने को कहीं।