मऊ :
महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक।
विरोध में आप पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन।
दो टूक : मऊ जनपद में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने कहा कि राजनीति में जातिवाद एवम धर्मवाद नही होना चाहिए और हर इंसान को जाति या धर्म से नही बल्कि उसके कर्मो से उसको छोटा एवम बड़ा मानना चाहिए।हाल ही में महात्मा ज्योतिबा फुले जी और माता सावित्रीबाई फुले जी के महान जीवन और संघर्षों पर आधारित एक महत्वपूर्ण फिल्म पर केंद्र सरकार के अधीन कार्यरत सेंसर बोर्ड द्वारा रोक लगाई गई है। यह रोक न केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर आघात है, बल्कि हमारे देश के महान समाज सुधारकों की विचारधारा को दबाने का भी प्रयास प्रतीत होती है।महात्मा फुले और माता सावित्रीबाई फुले ने सदियों से चली आ रही सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष किया और शिक्षा, नारी सशक्तिकरण तथा समतामूलक समाज की स्थापना के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित किया। उनकी जीवन यात्रा को जनमानस तक पहुँचाना आज के समय की आवश्यकता है ताकि देश के युवा उनके विचारों से प्रेरणा ले सकें।हम आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एवं उत्तर प्रदेश की जनता इस अन्यायपूर्ण रोक का विरोध करते हैं।सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म पर लगाई गई रोक को तुरंत हटाने का निर्देश दिया जाए।अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और इतिहास के सही चित्रण को सुनिश्चित किया जाए।ऐसे महापुरुषों के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने में सरकार सकारात्मक भूमिका निभाए।आपसे निवेदन है कि इस विषय में शीघ्र संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही की जाए।आज के कार्यक्रम में प्रदीप कुमार, एके सहाय,मो.आदिल,अंकुर यादव,मनोज कुमार,अमित कुमार सिंह,इकबाल अहमद,ऋषिकेश पांडे,गुलशन सिंह,रीता भारती,जयराम यादव,कमली देवी, डॉ ए आर रहमान,विपिन कुमार आदि साथी उपस्थित रहे